बृजपाल सिंह हूरा ✍️
तखतपुर। शाहिद राइस मिल ब्लॉक रोड के सामने खड़ी एक ट्रक पर मैजिक वाहन सीधे-सीधे दिन दहाड़े जा घुसी है… जिसमें दो से तीन लोग के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है….. मिली जानकारी के अनुसार पुरुष का पैर टूट गया है और महिला गंभीर रूप से घायल है…

