तखतपुर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए
बृजपाल सिंह हूरा ✍️
तखतपुर। खचाखच बारातियों से भरी यात्री बस रात 12:30 बजे जोरापारा मोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.. जिससे बस में सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए हैं.. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचवाया।

थाना तखतपुर के ग्राम जोरापारा मोड़ के पास लाल रंग की एक बाराती बस क्रमांक सीजी 28 जी 0103 बिलासपुर से नवागढ़ जिला बेमेतरा जा रही थी.. जो अनियंत्रित होकर पलट गई.. जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस व डायल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर ईलाज हेतु तत्काल पहुँचाया गया।

पुलिस ने मदन सिंह राजपूत पिता राजेंद्र सिंह राजपूत 26 वर्ष की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध भादवि धारा 279 337 के तहत अपराध पंजीबद कर लिया है।
