तखतपुर विधानसभा हो जाएगी हाई प्रोफाइल सीट

(बृजपाल & ललित) तखतपुर विधानसभा क्षेत्र हमेशा से किसी न किसी रूप में प्रदेश स्तरीय चर्चाओं में शामिल रहा है… अब जबकि छत्तीसगढ़ पूरी तरह से चुनावी मोड में है और चुनावी दस्तक दहलीज पर आकर खड़ी हो गई है तो ऐसे में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अब एक बार फिर से चर्चा में होने के साथ-साथ हाई प्रोफाइल चुनाव के लिए भी गिना जाने लगा है… जिस तरह से भाजपा से धर्मजीत सिंह संभावनाओं के साथ लगभग तय माने जा रहे हैं… तो उनके अब तक के राजनैतिक जीवन में नए क्षेत्र में नए रंग के साथ आगमन को लेकर पूरे प्रदेश की सियासी निगाहें उनके चुनावी परफॉर्मेंस को लेकर लगी रहेगी ..

       हालांकि भाजपा ने अभी अपने चुनावी पत्तों की जहां सिर्फ झलक दिखाई है… वही कांग्रेस ने अपने पत्तों को गड्डी से ही बाहर नहीं निकाला है…. पर चुनावी टेबल पर गेम जबरदस्त ब्लाइंड खेला जाएगा यह भी तय माना जा रहा है…. निश्चित तौर पर तखतपुर में मुकाबला बहुत रोचक और धमाकेदार होगा तथा प्रदेश स्तरीय नेताओं की भी परोक्ष अपरोक्ष रूप से सीधे दखल की भरपूर संभावना है…
                     तब तक के लिए नारायण नारायण…..😊
error: Content is protected !!