भूपेश है तो भरोसा के साथ निकली कांग्रेस की भरोसा यात्रा
तखतपुर (बृजपाल & ललित) विधानसभा क्षेत्र में भरोसा यात्रा निकाली गई जो अनेको ग्रामो से गुजरकर नगोई में समाप्त हुई। राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी में एकजुटता का संदेश के अलावा 15 साल की भाजपा सरकार की विफलताओं को बताने के लिए कांग्रेस की भरोसा यात्रा निकाली गई। कांग्रेस की यह यात्रा विधायक निवास तखतपुर से शुरू हुई। इस यात्रा की शुरुआत में सबसे पहले कांग्रेसी नेताओं ने गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, उसके पश्चात यात्रा मंडी चौक होकर निगारबन्द, बहुरता, पूरा में स्वागत के बाद नर्मदा धाम बेलपान में सभा हुई फिर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कौशिक के नेतृत्व में दैजा में स्वागत फिर नगोई में यात्रा का समापन हुई ।
इस पूरी यात्रा के दौरान भूपेश है तो भरोसा है का नारा बुलंद होता रहा। विधायक डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल मे किये गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने व भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल के विफलताओं को बताने के लिए निकाली गई है। इस अवसर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र जांगड़े, आशीष सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश कांग्रेस सचिव संतोष कौशिक, जिला पंचायत सभापति जितेन्द्र पांडेय, बिलासपुर विधानसभा प्रभारी आत्मजीत सिंह मक्कड़, कृषि मण्डी अध्यक्ष गरीबा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष सकरी राजू साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवबालक कौशिक, नगर अध्यक्ष बिहारी देवांगन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कौशिक, मुकेश तिवारी, संदीप मिश्रा, सुरेश सिंह, मुन्ना श्रीवास, मोहित राजूपत, अभिषेक पांडेय, शैलेन्द्र निर्मलकर ,टेकचन्द कारड़ा, जितेंद्र राज, मुकीम अंसारी, हरविंदर सिंह, कैलाश देवांगन, लक्ष्मी यादव, सुनील आहूजा, शिवेंद्र कौशिक, सालिक यादव, भारत मरावी, पुरूषोतम नेताम, देवीलाल नेताम, ईश्वर साहू, प्रवीण शर्मा, राकेश दुबे, राजेश देवांगन, गोविंद साहू, जलेश्वर साहू, उमेद सिंह, राजकुमार कैवर्त, दिनेश देवांगन, अजय देवगन, चंदू, राजू, सत्यम, सुनील जांगड़े, नितिन, राधेश्याम मंजरे, अजेंद्र, लक्ष्मी कांत आदि उपस्थित रहे।