कांग्रेस में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा… कांग्रेस की कथनी करनी में अंतर को किया स्पष्ट…

कांग्रेस के जिला स्तरीय विज्ञापन से जिला की निर्वाचित कांग्रेस महिला जनप्रतिनिधि गायब…

बृजपाल सिंह हूरा..✍️

तखतपुर। एक ओर जहां देश में नारी माता शक्ति को बराबरी का दर्जा देने के लिए होड़ मची हुई है.. वही कांग्रेस के जिले की राजनीति में जिले की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों की प्रचार विज्ञापन में घोर उपेक्षा कर कांग्रेस ने नारी माता शक्ति की राजनीति में नो एंट्री का मानों साइन बोर्ड लगा दिया है….

प्रदेश में कांग्रेस का सम्मान बनाने वाले का अपमान..

नगरीय निकाय चुनाव को अभी साल भर नहीं हुए.. जिसमें पूरे प्रदेश में गिनती मिनती के कांग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष का चुनाव जीते.. जिनमें तखतपुर की पूजा मक्कड़ शामिल है.. बिलासपुर जिला में सिंगल वन पीस अध्यक्ष का चुनाव तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूजा मक्कड़ जीती… आज बिलासपुर जिला अध्यक्ष के पदभार में जहां कांग्रेस के नामी गिरामी नेता शामिल हो रहे हैं और उनके स्वागत में प्रचार विज्ञापन लगाए गए हैं जिसमें जिले से सिंगल नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस के बैनर से जीतने वाली पूजा मक्कड़ की फोटो पूरी तरह से गायब करके एक हिसाब से नारी माता शक्ति को आगे लाने के अभियान को चिढ़ाया ही गया है…

किसके इशारे पर चली है सेंसर बोर्ड की बड़ी कैंची…

    तखतपुर भी बिलासपुर जिला क्षेत्र में शामिल गिना जाता है.. वहां के जनप्रतिनिधि जिसने प्रदेश स्तर पर कांग्रेस को सम्मान बनाकर अपनी जीत के साथ कांग्रेस का सम्मान को ऊंचा किया उनकी उपेक्षा एक हिसाब से कांग्रेस राजनीति में नारी माता शक्ति की उपेक्षा है.. हो सकता है यह किसी गुटबाजी के तहत किया गया हो या किसी बड़े नेता के इशारे ने इस विज्ञापन पर सेंसर बोर्ड की बड़ी कैंची चला दी है.. चलो यह भी मान लिया जाता है पर… मजेदार बात यह है कि तखतपुर में नगर पालिका उपाध्यक्ष गौरी अजय देवांगन भी कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित है.. इसके अतिरिक्त भी कांग्रेस से चार महिला पार्षद भी हैं जिन्हें भारी भरकम विज्ञापन की भारी भीड़ में शामिल न किया जाना एक हिसाब से तखतपुर के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का अपमान ही है…

         अब देखना यह है कि कांग्रेस की राजनीति में नारी माता शक्ति के अपमान उपेक्षा अवहेलना का उबाल तखतपुर से लेकर राजधानी तक की कांग्रेस राजनीति में क्या बवाल खड़ा करता है…
           तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!