थाना प्रभारी की सड़क दुर्घटना में मौत..

जरहांगांव थाना प्रभारी की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मौत

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। अपने कर्तव्य और ड्यूटी को पूरी करने के लिए गुम इंसान की खोज में राजस्थान गए थानेदार साहब को यह पता नहीं था कि यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी… और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी रखने वाले थानेदार साहब अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया….

        पुलिस विभाग से बहुत ही दुखद और दर्दनाक खबर मिली कि जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने कर्तव्य के तहत गुम इंसान की पता-साजी करने राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान वहां एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। यह हादसा अचानक घटित हुआ, जिससे उनके परिवार, सहकर्मियों और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

  नंदलाल पैकरा जी को एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग को बहुत बड़ी क्षति हुई है…

error: Content is protected !!