नारायण नारायण …..
तखतपुर (बृजपाल & ललित) भाजपा की टिकट घोषित होने के बाद अब चुनावी युद्ध में कांग्रेस की ओर से युद्धवीर कौन होगा? इस पर निगाहें जम गई… और जैसे सूत्रों से खबर मिल रही है उस हिसाब से तो कांग्रेस की टिकट अब चंद कदमों के फासलों पर रह गई है। जिससे दावेदारों के साथ साथ उनके समर्थकों में धुकधुकी भी बढ़ गई है और हर कोई लगभग सांस थामें प्रत्याशी घोषणा की प्रतीक्षा में हैं….
तखतपुर विधानसभा में एक ओर जहां कांग्रेस में अपने खुद के वर्चस्व का बीते 27 वर्षों से जमा जमाया साम्राज्य स्थापित है, उस पर सेंध लगने से बचाने के लिए पूरी तरह से किलेबंदी की जा रही है…. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में एक नए सूर्योदय होने की तैयारी चल रही है..। दोनों ही ओर से विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा से टकराने से पहले आपसी संघर्ष की स्थिति है और यहां से जो जीतेगा वह बुलंद हौसले के साथ चुनावी मैदान में अपनी हुंकार के साथ दहाड़ लगाएगा। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि विधानसभा का चुनाव बहुत ही कड़क मुकाबलेदार होगा.. जिसकी गरज चमक और धूम धड़ाम से कमजोर दिल वाले तो आसपास में टिक भी नही पाएंगे….
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की टिकट इस बार भाजपा एवं कांग्रेस दोनों के लिए ही बहुत ही कशमकश और रस्साकसी के रूप में रही, जिससे भाजपा की रेस तो खत्म हो गई और एक बड़े चेहरे की एंट्री में लोगों को चौंका दिया है… अब देखना यह है कि कांग्रेस की टिकिट का असली बाजीगर कौन होगा..?
दिल्ली में बैठे हैं पालथी मारकर….
एक ओर जहां दिल्ली की सरकार खुद छत्तीसगढ़ में घुसने का रास्ता ढूंढ रही है.. वही तखतपुर वाले दिल्ली में अपने डेरा डंडा जमाए हुए हैं…. कहने को तो दिल्ली दिल वालों की होती है पर फिलहाल तो तखतपुर कांग्रेस टिकट के दावेदारों की पहली पसंद दिल्ली की उड़ान ही बनी हुई है.. जिस वजह से कुछ लोग वहां जमकर बैठ गए और वही कुछ सुबह शाम की आवाजाही में व्यस्त है.. देखना यह है कि दिल्ली की गलियां तखतपुर वालों को कितनी रास आती है…
तब तक के लिए नारायण नारायण..😊