धर्मजीत पहुंचे हर्षिता निवास, हर्षिता ने किया आत्मीयता से स्वागत

आप सभी के मार्गदर्शन सहयोग समर्थन की हर कदम पर मुझे जरूरत : धर्मजीत 


भारतीय जनता पार्टी के आदर्श और सिद्धांत मेरे खून में जन्म से शामिल : हर्षिता
तखतपुर (बृजपाल & ललित) टिकिट दावेदारों की दावेदारी के दौरान भले ही कितनी भी प्रतिस्पर्धा हो, बयानबाजी हो, नारेबाजी हो पर पार्टी टिकिट मिलने के बाद पार्टी के बैनर तले एक होकर खड़े जाने का आज एक बहुत बेहतरीन उदाहरण देखने को तब मिला जब भारतीय जनता पार्टी तखतपुर प्रत्याशी धर्मजीत सिंह तखतपुर भाजपा की प्रबल दावेदार हर्षिता पांडेय के निवास पहुंचे। जहां घर आए मेहमान का आत्मीयता से स्वागत करते हुए हर्षिता उन्हें तखतपुर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बनने की बधाई देते हुए शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया, साथ ही हर्षिता पांडेय ने तखतपुर भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह को भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से भेंट कराया।

        धर्मजीत सिंह ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र से मेरा रिश्ता मेरे स्कूल काल दौरान का भले ही है पर चुनाव राजनीति में यहां के लिए मैं नया हूं और आप सभी के मार्गदर्शन सहयोग समर्थन की हर कदम पर मुझे जरूरत पड़ेगी। मुझे विश्वास है कि आप सभी कमल छाप के लिए अपनी शतप्रतिशत ऊर्जा प्रदान करेंगे।

       भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आदर्श और सिद्धांत मेरे खून में जन्म से शामिल है और पार्टी को जहां भी मेरी जरूरत होगी वहां मैं उम्मीद से बढ़कर कार्य करूंगी यह मेरी अंतरात्मा की आवाज है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बी. आर. महोबिया, संतोष कश्यप, अनिल ठाकुर, ऋषि पटेल, हरीश तिवारी, विश्वनाथ यादव, दिलीप कोरी, महाबली कोसले, दीपमाला कुर्रे, विजय लक्ष्मी शर्मा, शिव देवांगन, रामाधार देवांगन, चंद्रकांत द्विवेदी, अजय यादव, सरजू यादव, ओमकार सोनी, अजय यादव, लव पांडेय, अभिलाष लोनिया,  अश्वनी साहू, धर्मेंद्र गौरहा, राजकमल यादव, निखिल श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!