पीएम सूर्य घर योजना से हर घर बनेगा बिजली उत्पादक : धर्मजीत सिंह

मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सिंदूर सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के नवीन कार्यालय का उद्घाटन

तखतपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सिंदूर सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के नवीन कार्यालय का उद्घाटन तखतपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य तथा नगर निगम बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी की अध्यक्षता में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

सोलर पैनल से आमजन को बिजली बिल से राहत

मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। सोलर पैनल से आमजन को बिजली बिल से राहत मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।

सौर ऊर्जा भविष्य की सबसे सशक्त ऊर्जा

    अध्यक्षीय उद्बोधन में महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की सबसे सशक्त ऊर्जा है। पीएम सूर्य घर योजना आम नागरिकों को सीधे लाभ देने वाली, जन कल्याणकारी योजना है।

स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक बचत और पर्यावरण सुरक्षा

इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष कौशिक गुरुजी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना आम परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है। यह योजना स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक बचत और पर्यावरण सुरक्षा तीनों लक्ष्यों को एक साथ साधती है।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि

   कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों सहित लगभग 60 से 70 नागरिकों ने अपने-अपने घरों में सोलर पैनल लगाने हेतु पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कराया, जो योजना के प्रति आमजन के बढ़ते विश्वास और जागरूकता को दर्शाता है।

अतिथियों ने सिंदूर सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस के एम डी श्री दिनेश राजपूत एवं डायरेक्टर श्री अभिषेक सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं सेवा के उच्च मानकों के साथ कार्य करते रहें और समाज को स्वच्छ ऊर्जा की ओर अग्रसर करें।

   कार्यक्रम में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष रवि मेहर, दिनेश साहू, विनोद यादव, रामकुमार निर्मलकर, संतोष कश्यप, रामचंद्र यादव, प्रमोद वर्मा, लक्ष्मी पटेल, सोनी जी, प्रताप सिंह ठाकुर, गोरे सिंह ठाकुर, दारा सिंह ठाकुर, धनंजय चौधरी, मुर्तजा हुसैन, राजेंद्र राजपूत, तुलसीराम राजपूत, संतोष वस्त्रकर, अजय यादव, कोमल ठाकुर, अंकित अग्रवाल, सुनील आहूजा, इस्लाम अंसारी, सुरेश देवांगन,आर. के आंचल, सूर्यकांत जायसवाल, सीमा त्रिपाठी, विनोद शर्मा, कृष्णानंद चौबे, अजय तिवारी, विजय जाटवार, मनोज पवार, आशुतोष सिंह, कमलेश पाली, जेपी मानिकपुरी, अवनीश तिवारी, कुलदीप बंदले, मनीष तिवारी, राज कश्यप, मनोज साहू, मनोज तिवारी, टेकचंद कारडा, राजू ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, विनय गोयल, डॉ. आशीष जायसवाल, राजेश वर्मा, संजय यादव, नील गोस्वामी, कृष्ण सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, ईस्ट मित्र एवं गणमान्य नागरिक व पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह ऊर्जा आत्मनिर्भरता, स्वच्छ भारत और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!