टीशू हूरा की धमाकेदार बल्लेबाजी से रंगीला इलेवन की शानदार जीत

रंगीला इलेवन ने नगर पालिका प्रशासन को 55 रन से हराया

जितेंद्र सिंह टीशु हूरा रहे मेन ऑफ द मैच

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित रात्रि कालीन फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में सद्भावना मैच के रूप में नगर पालिका प्रशासन एवं रंगीला इलेवन के बीच मैच हुआ। रंगीला इलेवन के कप्तान बृजपाल सिंह हूरा एवं नगर पालिका प्रशासन के कप्तान सीएमओ अमरेश सिंह के मध्य टॉस हुआ जिसमें रंगीला ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

रंगीला इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें जितेंद्र सिंह टिशु हूरा ने शानदार 86 रन 31 गेंद पर बनाए जिसमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने 28 गेंद पर 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। बृजपाल सिंह हूरा ने 10 रन बनाए।

    नगर पालिका प्रशासन की तरफ से योगेश प्रधान ने दो विकेट हितेश ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में नगर पालिका प्रशासन टीम निर्धारित 11.1 ओवरों में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सर्वाधिक रन टीकम सिंह ने 28 रन, योगेश प्रधान ने 22 रन, चंद्र सेन ने 10, सीएमओ अमरेश सिंह ने 6 रन बनाए। रंगीला टीम की तरफ से रंजी हूरा ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। आशु हूरा ने तीन विकेट, जितेंद्र सिंह हूरा टिशू ने एक विकेट, बृजपाल सिंह हूरा ने एक विकेट लिया। रहमत सिदक हूरा ने 3 कैच लिया।

  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जितेंद्र सिंह हूरा टिशू को दिया गया। उन्हें मंच से फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर प्रिंस भटिया ने सम्मानित किया।

      जितेंद्र सिंह हूरा टिशु ने कहा कि रंगीला इलेवन तखतपुर की सबसे पुरानी और चर्चित टीम है जिसमें खेलने वाला हर खिलाड़ी आज भी वही अपने पुराने हरफनमौला अंदाज में क्रिकेट खेलता है।

       अब देखना यह है कि रंगीला का यह पुराना अंदाज आगामी दिनों में भी अपना कितना रंग बिखेर पाता है..
       तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!