फ्लड लाइट क्रिकेट मेगा फाइनल मुकाबला आज

खिताबी भिड़ंत के लिए वार्ड 4 एवं वार्ड 7 खेलेगी 15/15 ओवर का मेगा फाइनल मुकाबला

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। नगर प्रीमियर लीग रात्रि कालीन फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका तखतपुर द्वारा कराया जा रहा है जिसका आज मेगा फाइनल मुकाबला वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 7 के मध्य शाम 7 बजे से हाई स्कूल मैदान तखतपुर में खेला जाएगा जो 15/15 ओवर का मैच होगा।

खेल प्रेमियों की भारी भीड़ की उम्मीद

तखतपुर नगर में चल रहे फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बीते 10 दिनों से देखा जा रहा है। आज फाइनल मुकाबले में तखतपुर खेल प्रेमियों की भीड़ की एक बड़ी संख्या उपस्थिति की अनुमान लगाया जा रहा है। खेल प्रेमियों द्वारा अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए लाखों रुपए के पुरस्कार अब तक बांटे जा चुके हैं।

बड़े मुकाबले के आज साक्षी बनेंगे खेल प्रेमी

   नगर प्रीमियर लीग द्वारा फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 4 का प्रदर्शन अब तक के हर मैच में जबरदस्त रहा है और आज यह दोनों मजबूत टीमों की भिड़ंत देखने की साक्षी बनेंगे तखतपुर वासी।

फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण में रहेंगे अतिथि

       फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह रहेंगे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि में अध्यक्ष फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी प्रिंस भाटिया, डायरेक्टर राज पब्लिक स्कूल परमीत सिंह बग्गा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी अजय देवांगन, वरिष्ठ पार्षद एवं सभापति मुन्ना श्रीवास रहेंगे। विशिष्ट अतिथि में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा अभिषेक पांडे, कोमल सिंह, शैलेंद्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, इस्लाम अंसारी, जसप्रीत रमन हूरा, कैलाश देवांगन, लवली हरविंदर हूरा, अंजू सुरेश देवांगन, चंद्रप्रकाश देवांगन, पूजा बबलू गुप्ता, अंकित अग्रवाल गुल्लू, प्रियंका सुनील आहूजा रहेंगे।

आज होगी पुरस्कारों की बौछार

विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्व. हरबंस सिंह बग्गा की स्मृति में राज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर परमीत सिंह बग्गा द्वारा 21000 नगद कप एवं सरप्राइस गिफ्ट दिया जाएगा। उप विजेता टीम को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी अजय देवांगन द्वारा 11000 का नगद एवं कप दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज मैन ऑफ द मैच सहित व्यक्तिगत पुरस्कार भी आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा। सरदार ट्रेडर्स के संचालक वीशू मक्कड़ के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज को एक सरप्राइज गिफ्ट व्यक्तिगत तौर पर दिया जाएगा..!

    अब देखना यह है कि दो मजबूत टीमों के बीच होने वाले मेगा फाइनल मुकाबला में किसका पलड़ा भारी रहेगा…
         तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!