औरंगजेब बाबर जैसे आतताई कभी भी हमारे आदर्श नहीं हो सकते : धर्मजीत सिंह

गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वीं शहीदी दिवस पर गोष्ठी एवं सिख गुरु तेग बहादुर वाटिका लोकार्पण कार्यक्रम

विधायक धर्मजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर वाटिका के सुविधा विस्तार के लिए दिए 20 लाख

बृजपाल सिंह हूरा..✍️

तखतपुर। सत्य धर्म और मानवता को लेकर चलने वाले गुरु तेग बहादुर साहिब ने अपनी कुर्बानी देकर भारत देश में मुगल शासक के अत्याचार के खिलाफ शीश नहीं झुकाने की जो अलख जगाई और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया जिससे आज 350 साल बाद भी इन्हें हिन्द की चादर के सम्मान से जाना जाता है। हमारी वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां उनके त्याग बलिदान की जानकारी रखकर उन्हें एक प्रेरणा स्वरूप याद रखें यही हमारा प्रयास होना चाहिए और गुरु तेग बहादुर साहिब की कुर्बानी को यही एक सबसे बड़ा सम्मान होगा। उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वीं शहीदी दिवस पर आयोजित गोष्ठी एवं सिख समाज द्वारा निर्मित गुरु तेग बहादुर वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक धर्मजीत सिंह

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अपने धर्म और परिवार की रक्षा के लिए तो कोई भी व्यक्ति त्याग करने के लिए तैयार हो जाता है पर वह व्यक्ति सबसे महान होता है जो दूसरे के धर्म की रक्षा के लिए अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी दे। गुरु तेग बहादुर साहिब ने औरंगजेब जैसे आतताई शासक के खिलाफ अकेले खड़े होकर सत्य की रक्षा करते हुए अपने धर्म का पालन किया और मानवता को अपनी कुर्बानी देकर जीवित रखा।

रिबन काटकर लोकार्पण करते विधायक एवं अन्य अतिथि

धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति संप्रदाय से नहीं है। औरंगज़ेब और बाबर जैसे लोग हमारे कभी भी आदर्श नहीं हो सकते है, हमारे आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम जैसे लोग भी हैं जिन्होंने भारत देश के लिए एक आदर्श पुरुष के रूप में अपनी पहचान बता कर यह साबित किया कि भारत देश संप्रदाय दुर्भावना से नहीं बल्कि अपने आदर्शों और गुणों से पहचान बनाता है। आज भी हमारे देश में औरंगजेब के कई अनुयाई है जो हमारे देश में आतंक और विध्वंस फैलाने की मानसिकता से काम करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आज भी पूरा देश एकजुट होकर उनके नापाक इरादों को नाकाम करने में जुटा रहता हैं। हम अपने देश को सुधार सकते हैं और सुधार रहे हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते हैं। यही वजह है कि हमारे आसपास के पड़ोसी मुल्क हमारे देश की एकता और अखंडता को तबाह करने के लिए मंसूबा बनाते रहते हैं जिन्हें रोकने के लिए भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सशक्त और ताकतवर शासक के रूप में स्थापित है।

विधायक धर्मजीत सिंह का सम्मान करते प्रधान कुलवंत सिंह हूरा

   गुरु तेग बहादुर साहेब की 350 वीं शहीदी दिवस पर आयोजित गोष्ठी एवं सिख समाज द्वारा निर्मित गुरु तेग बहादुर वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने की। अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ रही। विशिष्ट अतिथि गुरु सिंघ सभा कमेटी प्रधान कुलवंत सिंह हूरा रहे। गुरु तेग बहादुर वाटिका का लोकार्पण अतिथियों द्वारा रिबन काटकर एवं शिलालेख अनावरण कर किया गया। ज्ञानी सूरज सिंह के द्वारा अरदास की गई। खुश्मीत सिंह बग्गा एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बहुत सुंदर सामूहिक कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। विधायक धर्मजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर वाटिका में और भी सुविधा और विस्तार के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की जिसका सिख समाज द्वारा जयकारा लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिख समाज के प्रमुख वक्ता गुरुचरण सिंह बग्गा ने गुरु तेग बहादुर साहिब की जीवन से जुड़ी कई अनछुए पहलुओं को भी विस्तार से उल्लेख करते रहे और उन्होंने विधायक धर्मजीत सिंह के प्रति सिख समाज की तरफ से सहयोग के लिए आभार मानते हुए कहा कि वह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि विधायक ही नहीं बल्कि एक सुलझे हुए नेक काबिल इंसान भी हैं।

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा का सम्मान करते

शहीदों की कुर्बानियों से पीढ़ियों को कराना है रूबरू : छाबड़ा

      अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि आयोग द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब की शहीदी पर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता कराई गई ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियां उनकी कुर्बानी से रूबरू रहे। आयोग द्वारा और भी ऐसी कई प्रयास किया जा रहे हैं।

गुरु तेग बहादुर की शहीदी हो गई अमर : पूजा मक्कड़

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब की शहीदी को यादगार बनाने के लिए उनके नाम से सिख समाज द्वारा यह वाटिका भवन तैयार किया गया है। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हमारे गुरुओं का इतिहास ही त्याग बलिदान और रक्षा कर रहा है। आज भी सिख समाज उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए समय-समय पर उनके आदर्शों की प्रस्तुति करते रहते हैं।

तखतपुर में सिक्खों द्वारा सेवा की अनेकों मिसाले : कुलवंत

गुरु सिंघ सभा कमेटी प्रधान कुलवंत सिंह हूरा ने कहा कि तखतपुर में हमारे पूर्वजों ने सेवा भावना की अनेकों विशालय स्थापित की है उसी कड़ी में गुरु तेग बहादुर साहिब की स्मृति में तैयार यह वाटिका शादी घर बहुत ही वाजिब दाम पर सर्व समाज के लिए उपलब्ध रहेगा ताकि सामान्य मध्यम परिवार के लोग भी वैवाहिक एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को बहुत ही अच्छे और भव्य ढंग से पूरी कर सके।

समाज प्रमुखों ने रखें विचार, हुआ उनका सम्मान

सम्मानित करते अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष छाबड़ा

सिख समाज द्वारा आयोजित गोष्ठी एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान तखतपुर के सर्व समाज प्रमुखों को भी आमंत्रित किया और उन्हें मंच से गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जिनमें संकेत सैमुअल, विनोद तोलानी, कोमल सिंह ठाकुर, ईश्वर देवांगन, अनिरुद्ध द्विवेदी, सुरेंद्र प्रधान, पवन गुप्ता, परवेज भारमल आदि ने अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। तखतपुर कपड़ा व्यापारी संघ ने मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया और आयोजन की सार्थकता की कामना की..

सिख समाज द्वारा आयोजित सम्मान की श्रृंखला में समाज प्रमुखों, नगर पालिका के सभी पार्षदों एवं बिलासपुर रायपुर से आए सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, मनदीप सिंह गंभीर, चरणजीत सिंह गंभीर, अजीत सिंह सलूजा, पाल होरा, गुरदीप टुटेजा का शाल एवं स्मृति चिन्ह के साथ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अमरिका कृष्णकुमार साहू द्वारा भवन के लिए एयर कंडीशन प्रदत्त करने पर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी के लिए गुरु का अटूट लंगर चला।

कार्यक्रम में रही इनकी प्रमुख उपस्थिति

     इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक गुरुजी, जिला पंचायत सभापति अंबिका विनोद साहू, भगवंत सिंह मल्होत्रा, पृथ्वी पाल सिंह हूरा, मनजीत सिंह खनूजा, दयाल सिंह बग्गा, सचिव रमन पाल सिंह हूरा, अवतार सिंह गुंबर, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड़, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी अजय देवांगन, परमीत सिंह बग्गा, रविन्द्र खुराना, गुरुदयाल सिंह हूरा, हरजीत सिंह इच्छपुरानी, हरविंदर सिंह हूरा, राकेश मंदानी, मुकीम अंसारी, किशन सचदेव, मुरली रामानी, डिंपल मंगलानी, आत्मजीत मक्कड़, वरुण सिंह, अमित मंदानी, उपेंद्र खुराना, हरचरण सिंह हूरा, शिप्रा सैमुएल, विमला जांगड़े, ताहेर लक्ष्मीधर, अनिल शिवहरे, गुलजीत खुराना, जसपाल खुराना, हरपाल खुराना, मनजीत चंचल, हरिकिशन मक्कड़, राजेश सोनी, मनोज सोनी, श्याम जायसवाल, आयुष ठाकुर, बृजपाल सिंह हूरा, भगवती प्रसाद गुप्ता, राजू गुप्ता, शिवनाथ देवांगन, बिहारी देवांगन, संदीप पटेल, नर्मदा धुरी, अनुपमा अभिषेक पांडेय, शैलेंद्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, जसप्रीत रमन हूरा, कैलाश देवांगन, परमजीत लवली हूरा, अंजू सुरेश देवांगन, दिनेश देवांगन, चंद्र प्रकाश देवांगन, अंकित गुल्लू अग्रवाल, पूजा संजय गुप्ता, प्रियंका आहूजा, राहुल तिवारी, राकेश मिश्रा, अभिषेक सेमर सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

       अब देखना यह है कि सेवा भावना के साथ तखतपुर क्षेत्र वासियों के लिए नई सौगात लेकर आए सिख समाज की शानदार शुरुआत का लाभ क्षेत्र को कितना मिल पाता है..

        तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!