माता-पिता से मिली प्रेरणा से आत्मिक सुकून की होती है प्राप्ति : गिरीश कश्यप

स्कूली विद्यार्थियों को गिरीश ने किया नि:शुल्क स्वेटर वितरण

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। सर्द मौसम के आरंभ होते ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तखतपुर क्षेत्र के अधिवक्ता एवं भाजपा नेता गिरीश मयाराम कश्यप के द्वारा विद्यालय की छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया ताकि उन्हें ठंड के मौसम में सुबह स्कूल आने में किसी भी किस्म की परेशानी ना हो।

   अधिवक्ता पूर्व मंडी सदस्य गिरीश मयाराम कश्यप के द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय खमहरिया में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। जहां उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण करना एक बहुत बड़ा दान है, जिससे उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी और वे अपने भविष्य को बेहतर बना पाएंगे। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ठंड से बचने के लिए स्वेटर का होना बहुत आवश्यक है और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन बच्चों की मदद कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चों को लाभ मिलेगा। श्री कश्यप ने कहा कि उन्हें ऐसे कार्य करने की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली है और वह इससे आत्मिक सुकून शांति की अनुभूति को प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे जिनकी सार्थक प्रतिक्रिया यही रही कि प्रेरणादाई ऐसे पुनीत कार्य से समाज में हमेशा एक अच्छा संदेश ही जाता है।
    अब देखना यह है कि लोकप्रिय व्यक्तित्व गिरीश मयाराम कश्यप जी की इस अनुकरणीय पहल से प्रेरणा प्राप्त कर कितने लोग सामाजिक सेवा के लिए आगे आते हैं..

         तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!