सुंदरता को निखार कर खूबसूरती के शिखर पर ले जाने का सुनहरा अवसर आपके बहुत करीब…

तखतपुर नगर में भव्य स्तर पर आयोजित हो रहा है मेकअप सेमिनार..

क्या आप अपने मेकअप से संतुष्ट हैं..? अगर नहीं तो एक बार बस मेकअप सेमिनार के प्लेटफार्म पर आ जाइए..

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर।  क्या आप अपने मेकअप से संतुष्ट हैं…? क्या आपको ऐसा लगता है कि आपके मेकअप की अवधि पूरे आयोजन के दौरान बरकरार नहीं रहती..? आपका मेकअप पार्टी खत्म होने से पहले ही अगर उतरने लग जाता है तो आपको जरूरत है मेकअप सेमिनार के प्लेटफार्म पर अपने एक कदम को रखने की… जिस तरह कोयले की खान से मिला हुआ हीरा भी निखरने के बाद ही बहुमूल्यता की श्रेणी में आता है और सोना भी तपकर ही निखर कर जेवर बनता है…😊

       क्या आपको भी महसूस होता है कि आप जितनी सुंदर हैं उससे भी ज्यादा नेचुरल खूबसूरत दिखना चाहती है तो इसके लिए आप मेकअप जोन ब्यूटी सलून द्वारा प्रस्तुत एक दिन के लुक एंड लर्न मेकअप सेमिनार ज्वॉइन करें… जो 30 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक मोहन वाटिका बग्गाजी रेस्टोरेंट तखतपुर में आयोजित है… इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल फोन उठाकर 7987328384 में कॉल करना है और
      आप फर्क और फक्र महसूस करेंगी कि आपकी सुंदरता न जाने कब एक खूबसूरती में तब्दील हो गई…!

जानिए मेकअप सेमिनार में आप क्या-क्या सीखेंगे..?

         जमाने के साथ-साथ कदम से कम मिलाने वाला इंसान ही कभी बूढ़ा नहीं होता और वह हर दौर का सुपरस्टार कहलाता है तो आज समय की मांग और जमाने की जरूरत ने हमें मेकअप सेमिनार के प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां पर आपको…

👉 सिग्नेचर ब्राइडल मेकअप लुक कैसे दिया जाता है इसकी बहुत बारीक जानकारी दी जाएगी…
👉 आप मेकअप करके अपनी सुंदरता को नए सौंदर्य में ढाल लेंगी लेकिन कहीं से भी यह नहीं लगेगा कि आपने मेकअप किया हुआ…
👉 बहुत ही आसान ब्यूटी हैक्स मिलेगा..
👉 स्क्रीन प्रेप की जानकारी मिलेगी..
👉 आप ब्यूटीशियन की फील्ड को क्यों चुने..? इससे भी आपको बहुत करीब से एहसास कराया जाएगा..
👉 फोटोशूट और सर्टिफिकेट मिलेगा…
👉स्वादिष्ट लंच और हाई टी के साथ-साथ आपको..
👉 छत्तीसगढ़ की जानी-मानी ब्यूटीशियन रश्मित मल्होत्रा के साथ लाइव प्रश्नोत्तरी का एक ऐसा सुनहरा अवसर मिलेगा जहां आप सौंदर्य और खूबसूरती को लेकर अपने मन की उलझन को पल भर में ही सुलझा लेंगे..
    तो देर ना कीजिए.. आप फोन उठाइए और हमें आपके कॉल का इंतजार रहेगा क्योंकि लिमिटेड एंट्री के साथ-साथ पहले आए पहले जगह पाए वाली कहानी यहां भी लागू है…

  अब देखना यह है कि तखतपुर नगर में ब्यूटीशियन को लेकर हो रहे इतने बड़े सेमिनार में शामिल होने के लिए कौन-कौन से भाग्यशाली लोग की किस्मत का सितारा बुलंद हो सकता है…
         तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!