दिग्गज दावेदारों की भीड़ में कांग्रेस किसे बनाएगी जिला का अमिताभ बच्चन..?

बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। कांग्रेस के लिए बिलासपुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति काफी समय से चर्चा और सुर्खियों में रही है। लगभग 2 साल पहले विधानसभा चुनाव के समय से ही आंकलन अटकलें लगती रही थीं कि अब तब में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है.. चर्चाओं में कई नाम स्काईलैब की तरह सियासी गगन में भटकते रहे.. यहां तक की छलकते जाम की तरह कई नाम तो पैमाने से छलकने भी लग गए थे और लगने लगा था कि बस आज या कल में ही इनका एक फुल पेज विज्ञापन के साथ नियुक्ति आर्डर भी जारी हो जाएगा किंतु कांग्रेस तो कांग्रेस है…😊 जिस तरह मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है, इस तरह सत्ता से बाहर रहने के बावजूद भी कांग्रेस का ग्लैमर और चार्मिंग सियासी हलकों में बना ही रहता है… न केंद्र में सरकार है न राज्य में सरकार है.. न विधायक है न सांसद है लेकिन पद को लेकर प्रतिस्पर्धा तबाही के रूप में कांग्रेस में देखने को मिलती है..

अब एक बार फिर से जब जिला अध्यक्ष बिलासपुर के लिए गंभीरता से मनन चला है तो नए पुराने ताजे बासी चेहरे जिले के कोने-कोने से निकलकर आने लगे हैं और माना जा रहा है कि बिलासपुर में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की ताजपोशी का ओवरब्रिज दिल्ली हाईवे से ही जुड़ेगा और यही पता चलेगा कि किसका स्थानीय हाईकमान सुपरहाईकमान को बिलासपुर के नक्शे में उतार कर अपनी ऊंची उड़ान साबित कर सकता है…

बिलासपुर जिला अध्यक्ष के लिए जो दावेदारों के नाम दमदारी से सामने आ रहे हैं उनमें पहली बार ऐसा हुआ है कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए चार नाम प्रमुखता से सामने आए हैं.. जिनमें से आशीष सिंह ठाकुर और आत्मजीत सिंह मक्कड़ के नाम में बहुत ही रस्साकसी चल रही है ऐसा बताया जाता है.. सूत्रों का तो यह भी दावा है कि इन्हीं दोनों में से ही किसी की ताजपोशी होगी..

वैसे तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव बालक कौशिक रेस के पुराने घोड़े एवं जिला पंचायत दो बार चुनाव जीत चुके जितेंद्र पांडेय के नाम भी दावेदार में सामने आए हैं.. इसी क्रम में सूत्रों के मुताबिक कोटा क्षेत्र से आदित्य दीक्षित, बेलगहना से संदीप शुक्ला, बिल्हा से मुखर लीडर राजेंद्र शुक्ला, सीपत से राजेंद्र धीवर, बेलतरा से विनोद साहू, राजेंद्र साहू, बिल्हा से लक्ष्मीनाथ साहू एवं बिलासपुर से महेंद्र गंगोत्री का नाम अपनी अपनी जगह पर बहुत ही दमदारी से रखा हुआ है और सभी अपने-अपने आकाओं पर भरोसा विश्वास कर अपनी नियुक्ति को लेकर निश्चिंत और आशान्वित है।

वही माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश 10 अक्टूबर को आ रहे हैं और इसके बाद ही सभी की मजबूत जमीन की वह छानबीन करेंगे उसके बाद वह पूरा रिकॉर्ड बना कर दिल्ली ले जाएंगे… बताया जा रहा है कि जिनका नाम दिल्ली तक जाएगा वहां उनका एक इंटरव्यू भी होगा और उसके बाद ठोक बजाकर ही जिला अध्यक्ष की ताजपोशी की जाएगी।

जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए आत्मजीत मक्कड़ का नाम इसलिए भी तेजी से उभर रहा है क्योंकि एक ओर जहां दनादन कांग्रेस के विकेट पे विकेट गिरते जा रहे हैं.. वहीं इन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष में अपनी पत्नी पूजा मक्कड़ को चुनाव जिता कर अपना मजबूत जन आधार और वजन सिद्ध साबित भी किया है। वही दूसरी ओर जहां तखतपुर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बहुत करारी शिकस्त मिली वही चंद महीनों में ही हुए नगर पालिका चुनाव में भाजपा को पटखनी देकर कांग्रेस को विजेता के रूप में उभारना कहीं ना कहीं आत्मजीत मक्कड़ के वजन को जिला एवं प्रदेश कांग्रेस में बढ़ाया है…
अब देखना यह है कि दिग्गजों की भीड़ में से कांग्रेस में जिले का अमिताभ बच्चन बनाने के लिए प्रकाश मेहरा बनकर कौन जंजीर को एक बार फिर से सुपरहिट कराएगा….
तब तक के लिए नारायण नारायण….😊

