हस्ताक्षर अभियान चलाने प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ स्वयं तखतपुर पहुंचे
बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने नगर के विभिन्न स्थलों में घूम घूम कर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में भाग लिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकार वोट चोरी से ही बनती है जिसे रोकने के लिए और भारत देश के पवित्र लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जो एक बुलंद आवाज बनकर शीर्ष में बैठे जवाबदेहियों को जागृत करने का काम करेगा।
वोट चोर गद्दी छोड़ जनमानस तक पहुंच गई : पूजा मक्कड़

नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ जन मानस तक पहुंच गई है। हमने नगर में भी एक माहौल तैयार किया है अब गद्दी तो छोड़ना ही पड़ेगा।

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी देवांगन ने कहा कि पूरे नगर के हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से 3000 लोगों का हस्ताक्षर कराया जाएगा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी भेजा जाएगा

पूरे आयोजन में रही इनकी प्रमुख उपस्थिति
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़, नपा पूर्व अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास, अजय देवांगन, शिवबालक कौशिक, समीर अहमद बबला, अभ्युदय तिवारी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन, सभापति मुन्ना श्रीवास, परमजीत लवली हूरा, अनुपमा पांडेय, शैलेन्द्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, जसप्रीत रमन हूरा, चंद्रप्रकाश देवांगन, पूजा गुप्ता, जितेन्द्र राज, अभिषेक पाण्डेय, मो. अजमत हुसैन, राजेश बंजारे, रमन हूरा, लक्ष्मी यादव सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

जनमानस में दिख रहा था उत्साह का वातावरण
वोट चोर गद्दी छोड़ में हस्ताक्षर अभियान के दौरान कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ एवं नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ के नेतृत्व में चल रहे काफिले और कराए जा रहे हैं हस्ताक्षर अभियान में जनमानस में एक उत्साह और उम्मीद का वातावरण भी देखने को मिलता रहा.. लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई..
रमन का कांग्रेस सियासत में बढ़ रहा धीरे-धीरे कद…

वार्ड क्रमांक 7 में चुनाव की राजनीति में 1990 में कांग्रेस के पंजा छाप को जो जीत मिली थी उसके बाद यहां कभी भी पंजा छाप जीत नहीं पाया था… 35 सालों के बाद पार्षद के रूप में श्रीमती जसप्रीत रमन हूरा ने यहां कांग्रेस के अंधेरे में एक नई रोशनी का काम किया.. इस जीत से ही जहां रमन हूरा का राजनीतिक कद बढ़ा और उनके निरंतर सक्रियता से कांग्रेस में उसकी जगह महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ सूझबूझ भरे सुझाव और नीतिगत राजनीति को काफी महत्व मिलने लगा है… विजय जांगिड़ का उनके निवास में दोपहर लंच का आयोजन हो जाना ही कांग्रेस में उनके बढ़ते प्रभाव और शिखर की ओर चढ़ते कदम की ओर इशारा कर रहे हैं…

अब देखना यह है कि 👉 कांग्रेस की सक्रियता और वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का कितना असर और प्रभाव जनमानस में पड़ता है क्योंकि आने वाले लगभग 3 वर्षों तक अभी कोई भी चुनाव नहीं है तो ऐसे में प्रभाव का असर और बेअसर भी लोकतंत्र की राजनीति में फिलहाल कोई खास महत्व नहीं रखेगी.. फिर भी समय रहते कांग्रेस की चल रही तैयारी उसे सफलता के किस शिखर तक ले जाकर खड़ी करेगी.. यह समय के साथ-साथ हम आप भी देखेंगे…
तब तक के लिए नारायण नारायण.. 😊


