नपा की बैठक में आपसी दोस्ताना व्यवहार के साथ सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित
बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। नगर पालिका सामान्य सभा की आज प्रथम बैठक आहूत हुई जिसमें मामूली नोंकझोंक को अगर नजर अंदाज किया जाए तो आपसी दोस्ताना व्यवहार में ही लाए गए सभी 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। जिसे देखकर लगा कि नगर विकास के लिए दलीय भावना से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधियों ने अपनी दरियादिली दिखाई।

नगर पालिका सामान्य सभा की प्रथम बैठक आज नगर पालिका सभा कक्ष में आयोजित हुई जहां आपसी परिचय की औपचारिकता के बाद बैठक आरंभ हुई।
बैठक में स्वीकृत हुए ये प्रस्ताव

वित्तीय वर्ष 2025/26 का बजट स्वीकृति, प्लेसमेंट पर सफाई श्रमिक व नवीन पद स्वीकृत संबंध विचार निर्णय, जोनल टेंडर अंतर्गत 72 लाख की निविदा बुलाई जाने, 15 वे वित्त अनटाइड मद अंतर्गत राशि 55.37 लाख, 15 वे वित्त अनटाइड मद अंतर्गत 36.92 लाख, सिटी डेवलपमेंट प्लान प्रस्ताव विद्युत पोल विस्तार कार्य वार्ड क्रमांक 12, नगर पालिका ऑफिस से सूरी घाट रोड, तहसील चौक से राजू सिंह घर तक, मनियारी पुल से मंडी चौक तक का दर अनुमोदन विचार, स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत शौचालय ब्लॉक टाइप निर्माण, शासकीय जेएमपी हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में फ्लड लाइट कार्य, तखतपुर नगर मुख्य मार्ग दोनों और वेलकम गेट से मंडी चौक डामरीकरण 83.17 लाख, नगरीय क्षेत्र अंतर्गत थोक सब्जी बाजार को व्यवस्थित कर इसे कनकट्टी डबरी वार्ड क्रमांक 15 में ले जाने, मछली मार्केट व्यवस्थित कर कनकट्टी डबरी के जाने, ब्राह्मण समाज हेतु तखतपुर स्थित सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल भवन अनुज्ञा जारी करने विचार निर्णय, बेलसरी मोड़ से खपरी पाइपलाइन को लाइन विस्तार, नगर पालिका नवीन कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में विचार व निर्णय, जिम खाना जीर्णोद्धार, सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था स्थापित, वर्ष 2025/ 26 हेतु मवेशी बाजार नीलामी के साथ-साथ दो करोड़ की राशि का मिनी स्टेडियम का एक प्रस्ताव रखा गया जिसे महाविद्यालय परिसर में करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। यह सभी प्रस्ताव नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी 15 पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।
सभी वार्ड से दो दो बोर सुनिश्चित करें : सीएमओ

नगर पालिका सामान्य सभा की बैठक में जल संकट पर भी गंभीर चर्चा हुई जिसमें सीएमओ अमरेश सिंह ने सभी 15 वार्ड के पार्षदों से कहा कि आप अपने-अपने वार्ड से कम से कम दो बोर सुनिश्चित करें जिन्हें टेप नल से संलग्न कर नगर की जल व्यवस्था को सुधारा जा सके…
दलीय भावना से ऊपर उठकर विकास ही रहेगा मुख्य मुद्दा : पूजा मक्कड़

नगर पालिका सामान्य सभा की बैठक में सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ का अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव हमने कांग्रेस और भाजपा बनकर भले ही लड़ा है लेकिन विकास के मुद्दे पर ही हम सभी जीत कर यहां पहुंचे हैं। यहां अब दलीय भावना के तहत कार्य न करते हुए हम सब आपस में एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि के रूप में सिर्फ तखतपुर नगर के विकास के तहत ही कार्य करेंगे। श्रीमती पूजा मक्कड़ ने कहा कि इस 5 वर्ष में जनता से जो भी वादे करके हम यहां पहुंचे हैं उसे मिलजुल कर पूरा करेंगे और मेरी तरफ से किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा। मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा इसका मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं….
बिना नेता प्रतिपक्ष के ही रहा विपक्ष…
तखतपुर नगर पालिका में यह शुरू से परंपरा चली आ रही है कि विपक्ष अपना एक नेता चुनकर रखता है जो नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है। इस पंचवर्षीय की आज पहली बैठक में उम्मीद की गई थी कि भाजपा विपक्ष खेमा द्वारा संगठन से नेता प्रतिपक्ष का नाम तय होगा किंतु बैठक में विपक्ष के नेता किसी को भी मनोनीत नहीं किया गया, जो बैठक में चर्चा का विषय भी रहा।
विधायक प्रतिनिधि एवं सभापति में बहसबाजी

नगर पालिका सामान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 10 तखतपुर नगर मुख्य मार्ग दोनों ओर डामरीकरण रिनिवल बीटी रोड निर्माण के प्रस्ताव पर विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी ने कहा कि एन.एच. की रोड पर नगर पालिका सड़क नहीं बना सकती है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के सभी पार्षद एक राय रही कि तखतपुर नगर में मुख्य मार्ग की अव्यवस्था से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और यह प्रस्ताव नगर हित में उचित है। इस मुद्दे पर विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी एवं सभापति सुनील जांगड़े के मध्य बहसा बहसी हुई जिसे आपसी तालमेल से शांत कराया गया और प्रस्ताव में कहा गया कि एन.एच. से स्वीकृति ली जाएगी। उसके बाद काम शुरू होगा क्योंकि यह पैसा शासन द्वारा तखतपुर नगर मुख्य मार्ग के लिए नगर पालिका में सुरक्षित है और तखतपुर मेन रोड को नगर हित में दुरुस्त करना आवश्यक है।
बैठक में रहे प्रमुख रूप से उपस्थित….
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़, उपाध्यक्ष श्रीमती गौरी अजय देवांगन, मुन्ना श्रीवास, अनुपम अभिषेक पांडे, कोमल सिंह, शैलेंद्र निर्मलकर, सुनील जांगड़े, इस्लाम अंसारी, जसप्रीत रमन हूरा, कैलाश देवांगन, परमजीत लवली हूरा, अंजू सुरेश देवांगन, चंद्र प्रकाश देवांगन, अंकित अग्रवाल गुल्लू, पूजा बबलू गुप्ता, प्रियंका सुनील आहूजा, विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी, इंजीनियर प्रतीक पांडे, डी एस कुर्रे, लेखपाल संजीत अस्थाना, गंगा सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अब देखना यह है कि मामूली नोक झोक के साए में दोस्ताना व्यवहार के साथ नगर विकास का दंभ भरते हुए आरंभ हुई नगरपालिका सामान्य सभा की बैठक, तखतपुर नगर राजनीति की नगर पालिका बाहरी हवा से प्रभावित होकर डगमगाती है या फिर अंदरुनी पारिवारिक वातावरण और नगर विकास के हित की रक्षा के लिए दल का नहीं दिलों का रिश्ता मानकर आपस में मिलजुल कर कार्य करेंगे…
तब तक के लिए नारायण नारायण…..😊
