रश्मि सिंह, जगजीत सिंह मक्कड़, आशीष सिंह आदि ने धुआंधार अंदाज में रखी अपनी बातें….
कांग्रेस द्वारा आयोजित व्यापारी संघ मीटिंग में उत्साह के साथ शामिल हुआ व्यापारियों का विशाल समूह
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा तखतपुर नगर व्यापारी संघ की मीटिंग बग्गा लॉन में आयोजित की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मक्कड़ सहित समस्त कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों ने व्यापारियों का अभिवादन सम्मान किया और उनके समक्ष अपनी बातें रखी।

बग्गा लॉन में व्यापारी संघ की कांग्रेस द्वारा बैठक रखी गई जहां सभी व्यापारियों का सम्मान से तिलक लगाकर और पुष्पाहार कर उनका स्वागत सम्मान मक्कड़ परिवार द्वारा किया गया। आयोजन में पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, जगजीत सिंह मक्कड़, आशीष सिंह ठाकुर, श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, परमीत सिंह बग्गा, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर सहित व्यापारी संघ प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।

स्वागत भाषण देते हुए सर्राफा व्यापारी संघ अध्यक्ष गुरचरण सिंह बग्गा ने कहा कि तखतपुर में अमन शांति और खुशहाली के लिए हमें ऐसा मतदान करना है जिससे तखतपुर का व्यापार और आमजन शांति सुकून से रह सके। व्यापारी अपने व्यापार से बहुत प्यार करता है अतः उसके व्यापार में कोई दखलअंदाजी या अनावश्यक तंग परेशान ना हो इसका हमें ख्याल रखना है।
ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे तखतपुर का व्यापार और व्यापारी का नुकसान हो : पूजा मक्कड़

नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूजा मक्कड़ ने कहा कि व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था के प्रमुख रीढ़ होते हैं जो हमारे देश की तरक्की में बहुत बड़ी सहायक भूमिका निभाते हैं। तखतपुर नगर के तरक्की में हमारे सभी छोटे-बड़े व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद व्यापारियों के हितों की हमेशा रक्षा की जाएगी और ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे तखतपुर का व्यापार और व्यापारी प्रभावित हो।
सभी व्यापारियों की रक्षा करने वाला मैं स्वयं अपनी सुरक्षा नहीं कर पाया : टेकचंद

तखतपुर के बहुत बड़े व्यापारी एवं पार्षद टेकचंद कारड़ा ने कहा कि उन्होंने हमेशा व्यापारियों का सम्मान किया और जब भी अवसर लगा उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा और रक्षा के लिए उन्हें मदद करने का प्रयास किया। यह अलग बात है कि बीते महीने में मैं खुद अपनी सुरक्षा न कर पाया। वैसे भी कोई भी डॉक्टर अपने खुद के पेट का ऑपरेशन नहीं कर पाता है।
व्यापारियों की पीड़ा और दर्द को हम अच्छे से समझते हैं : जगजीत सिंह मक्कड़

पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हम खुद व्यापार क्षेत्र से होते हैं इसलिए व्यापारियों की पीड़ा और दर्द को अच्छे से जानते हैं। मेरे इतने वर्ष के राजनीति में हमारे द्वारा व्यापारियों का अहित करने के लिए एक भी काम नहीं किया गया है।
तखतपुर का व्यापारी डरा और सहमा हुआ है : आशीष सिंह

कांग्रेस लीडर आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि रश्मि सिंह विधायक थी उस कार्यकाल में भय और आतंक की एक भी शिकायत कोई व्यापारी नहीं कर सकता। कोरोना काल में भी तखतपुर क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित नहीं होने दिया गया। हम पर भय और आतंक की राजनीति का आरोप लगाने वाले चुनावी जुमला देकर हमें बदनाम किया और आज तखतपुर में भय और दहशत का वातावरण है यह आप सभी देख रहे हैं। व्यापारी डरा और सहमा हुआ है इसके कई उदाहरण मौजूद है। आप सभी जानते हैं मुझे बताने की जरूरत नहीं है।
एक झूठ बोलकर राम सीता का वनवास करा दिया गया : रश्मि सिंह

पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि झूठी बात कह कर हमें बदनाम किया गया और इस बात का बहुत अफसोस है कि झूठ बोलने वालों की बातों में आकर हमारी हार हो गई। मैं 5 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया था जिससे लोग डर और भय के साए में रहे। आज भी लोग 13 महीना पहले के अपने मतदान को लेकर पछता रहे हैं और आप लोगों का एक गलत निर्णय से तखतपुर क्षेत्र के राम और सीता का वनवास हो गया। मगर यह आधुनिक काल है हमारा वनवास 14 साल का नहीं है हम लोग वापस आएंगे और वैसे ही तखतपुर वालों को प्रेम प्यार से रखते हुए उनकी सेवा करेंगे। तखतपुर क्षेत्र में हमारी घर जमीन सब कुछ है हमारे परिवार ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा चुनाव लड़ा है। मैं सभी व्यापारियों से अनुरोध करती हूं की जो गलती आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में की थी उसे ना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पूजा मक्कड़ और मेरे सभी कांग्रेस पार्षदों को अपना समर्थन दे।
तखतपुर के व्यापारी बहुत शांत और अमन प्रिय है : अनिल सिंह ठाकुर

व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि तखतपुर का व्यापारी संघ बहुत शांतिपूर्ण ढंग से अच्छा व्यापार करके तखतपुर की तरक्की में हमेशा सहयोग और अपनी सहभागिता दर्ज करता आया है। मैं भारतीय जनता पार्टी का समर्थक हूं किंतु रश्मि आशीष सिंह के कार्यकाल में जब मैंने व्यापारियों की सुरक्षा की बात रश्मि आशीष सिंह के पास रखी तो उन्होंने हम सभी व्यापारियों को लेकर एसपी ऑफिस गए और वहां जाकर हमारे लिए सुरक्षा की मांग किया जो काफी सफल भी रहा।
पूर्व संसदीय सचिव दंपति स्पीच देते हुए हुए भावुक

व्यापारी संघ के समक्ष अपनी बात रखते हुए पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह एवं कांग्रेस लीडर आशीष सिंह ठाकुर कुछ देर के लिए भावुक हो गया और उनकी आंखें भी नम हो गई। थोड़ी देर के लिए वातावरण भावनात्मक रूप से कमजोर जरूर हुआ पर व्यापारियों द्वारा हौसला बढ़ाए जाने से फिर से वातावरण खुशनुमा बना।

व्यापारी संघ मीटिंग का संचालन परवेज भारमल ने किया मीटिंग के बाद उपस्थित लगभग 600 व्यापारियों ने खुशनुमा वातावरण में एक साथ सुस्वादु भोजन का लुत्फ भी उठाया..
अब देखना यह है कि कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा व्यापारियों के लिए आयोजित मीटिंग बैठक में रखे अपने पक्ष का प्रभाव 11 फरवरी तक कितना कायम रह पाता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण….😊