पार्षद चुनाव के लिए कैलाश देवांगन एक बहुत बड़ा ब्रांडेड चेहरा

वार्ड 10 की तर्ज पर मेरी जीत की हैट्रिक वार्ड 8 में लगेगी : कैलाश देवांगन

पार्षद चुनाव के लिए कैलाश देवांगन एक बहुत बड़ा ब्रांडेड चेहरा

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। आप जिस वार्ड से लगातार जीत रहे हैं और अगर पार्टी आदेश करेंगी अब आपको दूसरे वार्ड से लड़ना है अपने मजबूत जनाधार और सॉलिड जीत वाले वार्ड को छोड़कर पार्टी के आदेश पर वार्ड बदलने की हिम्मत कोई मजबूत और हौसलामंद आदमी ही कर सकता है… ऐसे चंद चुनिंदा लोगों में कैलाश देवांगन दिख रहा है जो लगातार दो बार वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद का ऐतिहासिक चुनाव जीतकर लोकप्रियता की ग्राफ में बहुत तेजी से ऊपर चढ़ा….

     देवांगन समाज के जन प्रतिनिधि के रूप में एक बड़ा नाम बड़ा चेहरा बन गया.. अब ऐन चुनाव के वक्त पर भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 10 महिला आरक्षण हो गया तो कैलाश देवांगन को आदेशित किया गया कि वे वार्ड क्रमांक 8 में अब भारतीय जनता पार्टी का परचम फहराये। पार्टी के एक आदेश पर कैलाश देवांगन अपना डेरा डंडा उठाकर वार्ड क्रमांक 8 में चल दिए है और वहां आज की स्थिति में मुकाबले के इस चुनाव में वह किसी से कम दिखाई नहीं दे रहे हैं..

कैलाश देवांगन का कहना है कि वार्ड बदलने से इंसान नहीं बदल जाता ना ही इंसान का चरित्र और स्वभाव बदलता है। मैं वार्ड क्रमांक 10 में वार्ड वासियों की भरपूर सेवा की उन्हें शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाया वरना एक बार के बाद दोबारा चुनाव जीतना बहुत कठिन होता है। मैंने असंभव और नामुमकिन काम को भी करके दिखाया है और रहा सवाल वार्ड क्रमांक 8 का तो यहां पर भी मैं भाजपा का कमल खिलाकर सारे मिथक और दावों को चूर-चूर कर दूंगा।

       कैलाश देवांगन का कहना है कि उन्हें देवांगन समाज के वोट के साथ-साथ सोनी समाज पाटकर समाज सिख समाज सिंधी समाज विश्वकर्मा समाज आदि का भी भरपूर सहयोग समर्थन मिल रहा है क्योंकि मैं बाजू के वार्ड में ही पार्षद था इस वजह से मेरी सक्रियता हमेशा 8 में भी बनी रहती थी और यहां के लोगों का भी मैंने खूब काम कराया है जिसका मुझे लाभ मिलने जा रहा है। जनता से मिल रहे प्यार भरे समर्थन के आधार पर मेरा दावा है कि 15 फरवरी को वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा का कमल जरूर खिलेगा…


    अब देखना यह है कि कैलाश देवांगन के दावों पर मतदाता का समर्थन कितना मिल पाता है…
          तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!