नारदमुनि ब्रेकिंग : कांग्रेस पार्षद का भाजपा प्रवेश

नारदमुनि ब्रेकिंग

कांग्रेस पार्षद का भाजपा प्रवेश

तखतपुर (बृजपाल सिंह हूरा) कांग्रेस टिकट से दो बार निर्वाचित हुए वार्ड क्रमांक 10 के कांग्रेस पार्षद कैलाश देवांगन ने कांग्रेस पार्टी को जोरदार झटका देते हुए आज विधि विधान के साथ भाजपा में प्रवेश कर लिया है।

बताया जाता है कि नगर राजनीति के इस सियासी उठा पटक के बाद नगर की राजनीति घटनाक्रम में उलट फेर के तेज और नए तरीके से समीकरण बनने की संभावना है..

     अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इस कूदा फांदी का क्या असर होता है…
     तब तक के लिए नारायण नारायण….😊
error: Content is protected !!