तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास का दिया आवेदन

नारदमुनि ब्रेकिंग 

बृजपाल सिंह हूरा 

तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास का दिया आवेदन

तखतपुर। तखतपुर नगर की राजनीति अब ठंड के मौसम में भी जमकर गरमाने लगी है.. एक ओर जहां कांग्रेस के दो पार्षदों ने ऐलानियां भाजपा प्रवेश किया है.. वहीं आज 8 पार्षदों की संख्या के साथ भाजपा ने तखतपुर कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंप कर तखतपुर नगर की राजनीति में सनसनी और हलचल मचा दी है..
    3 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव परिणाम आने के बाद तखतपुर में भाजपा का विधायक बने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद भाजपाइयों के जहां हौसले बुलंद थे, वही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि नगर राजनीति में कुछ ना कुछ उलट फेर और धमा चौकड़ी मच सकती है। हालांकि इस बीच इस बात को लेकर आपस में ही एक राय मत की स्थिति नहीं होने के कारण यह बात धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई किंतु अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों ने अपना एकमत राय जाहिर कर अपने इरादों को मजबूत बनाए रखते हुए अपनी एकता बरकरार रखी और आखिरकार उन्होंने आज कलेक्टर में ज्ञापन देकर तखतपुर नगर की राजनीति में एक धमाका कर दिया है..

    अब देखना यह है कि अब अविश्वास प्रस्ताव का यह ज्ञापन तखतपुर नगर की राजनीति के चिराग से कितने बड़े जिन्न के रूप में बनकर निकलता है..
    तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!