वार्ड 7 में 5 इंजन की सरकार दौड़ेगी : गंगोत्री पवन गुप्ता
तखतपुर नगर के चप्पे चप्पे में खिलेगा भाजपा का कमल…
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। नगर पालिका चुनाव प्रत्याशी घोषणा से पहले ही बहुत गर्म गर्म वातावरण में तैयार हो रहा है उस पर फिर वार्ड क्रमांक 7 जो तखतपुर नगर का हृदय स्थल और मध्य क्षेत्र है जहां विभिन्न जाति संप्रदाय विचारधारा के लोग आपस में बहुत ही प्यार और सद्भावना के साथ रहते हैं तो ऐसे वार्ड से प्रलोभन या झूठी बातों के साथ चुनाव नहीं जीता जा सकता है..
ऐसे में गुप्ता समाज की मिलनसार पढ़ी लिखी जागरूक गृहणी श्रीमती गंगोत्री पवन गुप्ता ने एक नया इतिहास दोहराने और महिला नेतृत्व को सार्थक करने के लिए अपनी आस्था और विचारधारा वाले भारतीय जनता पार्टी से बड़ी अपेक्षा रखी है कि उन्हें अपनी छत्रछाया में वार्ड 7 में कमल खिलाने का एक अवसर प्रदान किया जाएगा…
गंगोत्री पवन गुप्ता का कहना है कि मेरा लक्ष्य केवल 7 वार्ड जीतना नहीं है बल्कि मेरा लक्ष्य 7 वार्ड के साथ साथ सभी वार्ड से भाजपा पार्टी के अध्यक्ष पद हेतु अधिक से अधिक मार्जिंग वोट निकालना है… नगर विकास के लिए 7 वार्ड के साथ साथ विशेष महत्व पूर्ण सभी वार्ड से विवेकपूर्ण वोट अनिवार्य है..
नगर विकास के लिए अच्छी सोच रखने वाली गंगोत्री पवन गुप्ता का मानना है कि यह नगर का दुर्भाग्य रहा है अच्छी बीजेपी सरकार पाने के बाद शहर विकास के समय अपना विश्वास खो कर विकास के वंचित हो जाता है..
पर अब ऐसा नहीं होगा प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री साय जी विधायक धर्मजीत सिंह जी भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष जी के साथ वार्ड 7 में भाजपा पार्षद के साथ मिलकर वार्ड 7 में पांच इंजन की गाड़ी दौड़ेगी…
अब देखना यह है कि वार्ड 7 में विश्वास से भरपूर गंगोत्री पवन गुप्ता के ऊपर भारतीय जनता पार्टी कितना भरोसा करके उन पर अपना दांव खेलेगी…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊