जिला पंचायत में एंट्री के लिए धाकड़ नेताओं की फौज चुनावी मैदान में आने लगी सामने..
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। जिला पंचायत का चुनाव इस बार जमकर घमासान मचाएगा ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर अब गंभीरता से भी कई दावेदार अपनी अपनी मांद से निकलकर क्षेत्र में चिंघाड़ने लगे हैं और ऐसे दावेदारों की उपस्थिति से खुद ब खुद अपने आप यह ऐलान होने लगा है कि आने वाले दिनों में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में जमकर चुनावी महाभारत होने वाली है.. जहां चुनावी युद्ध के कुरुक्षेत्र में महाभारत की तर्ज पर कई अपने लोग भी आमने-सामने होकर चुनावी टक्कर के साथ जीत की हुंकार लगाएंगे..
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 जो आरक्षण में अनारक्षित है, यहां पहले ही बड़े-बड़े दिग्गज सुरमा मैदान में चुनावी युद्ध के लिए चुनावी भाला बरछी तलवार लेकर तैनात है ऐसे में क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय और जनमानस से जुड़े राकेश तिवारी की एंट्री ने क्षेत्र क्रमांक 8 के चुनावी मैदान में एक बड़ा धमाका किया है और इस धमाके की गूंज का असर कहां तक होगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के स्थानीय और क्षेत्रीय स्टार नेता होने का लाभ राकेश तिवारी को भरपूर मिलेगा…
तखतपुर क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह जी से काफी घनिष्ठता निकटता और विधानसभा के जननायक संतोष कौशिक गुरुजी से इनका अगाध अपनापन और प्रेम किसी से छिपा हुआ नहीं है.. माना जा रहा है कि राकेश तिवारी की सक्रियता और उनके क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव पर नेताओं का तड़का लग जाने से राकेश तिवारी क्षेत्र क्रमांक 8 के चुनावी बाहुबली साबित हो सकते हैं..
इसी क्रम में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता ठाकुर निलेश सिंह भी जिला पंचायत में अपनी दावेदारी की ताल ठोक कर ऐलान कर दिया है कि इस बार वह जिला पंचायत पहुंच कर ही रहेंगे.. निलेश सिंह ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से चुनाव लड़ने का आशीर्वाद विधायक धर्मजीत सिंह एवं जननायक संतोष कौशिक गुरु जी से मांगा है
साथ ही निलेश सिंह ने परिस्थितियों के अनुकूल होने की स्थिति में क्षेत्र क्रमांक 8 में भी चुनाव लड़ने की बात कही है जिस हिसाब से इनका दावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 एवं 8 दोनों से माना जा रहा है.. निलेश सिंह का कहना है कि बीते कई चुनावों से वह क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं और उनका जनसंपर्क निरंतर बना हुआ है जिसका लाभ चुनाव में इसलिए भी मिलेगा क्योंकि क्षेत्र की जनता स्वयं ही इन्हें चुनाव लड़ने के लिए पुकार रही है…
जनपद क्षेत्र क्रमांक 21 से जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने भी जनपद सदस्य के लिए अपनी मजबूत दावेदारी को ठोक कर अपनी राजनीतिक पारी को नए सिरे से आरंभ करने का ऐलान किया है।
अब देखना यह है कि जिला पंचायत चुनाव जिसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जाता है, इस बार के मुकाबले में कौन-कौन से सिकंदर का मुकद्दर उन्हें बुलंदी तक ले जाता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण….😊