प्रीतम कौर बग्गा ला सकती है कांग्रेस के सुहाने दिन…

प्रीतम कौर बग्गा ला सकती है कांग्रेस के सुहाने दिन…

नपा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के लिए मजबूत प्रत्याशी साबित होगी प्रीतम बग्गा

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। कांग्रेस की राजनीति में एक नया ट्विस्ट आया है और तखतपुर के सबसे पुराने कांग्रेसी परिवार की प्रीतम कौर बग्गा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस टिकट में पूरे दम के साथ दावा ठोका है… यह नाम या परिवार तखतपुर की राजनीति और कांग्रेस के लिए कोई नया नहीं है। इस परिवार से स्व. बलवंत सिंह बग्गा एवं स्व. हरबंस सिंह बग्गा (टिक्कू भईया) ने तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में जो कार्य किए हैं उसे नगर वासी आज भी याद करते हैं और रहा सवाल कांग्रेस राजनीति का तो आज भी बग्गा निवास बंगला इस बात के लिए याद किया जाता है कि किसी जमाने में कांग्रेस की राजनीति यही से शुरू होती थी और तखतपुर की सियासी गतिविधियों को यही से संचालित किया जाता था..

बदलते समय ने अपनी तस्वीर भले बदल दी पर इतिहास के पन्नों ने बग्गा परिवार के तखतपुर कांग्रेस राजनीति में योगदान को हमेशा जीवित रखा.. यही वजह है कि आज जब श्रीमती प्रीतम कौर बग्गा ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस टिकट का दावा किया तो तखतपुर नगर की राजनीति में एक पिन ड्रॉप साइलेंट सा वातावरण हो गया और कई दावे प्रतिदावे सोचनीय मुद्रा में भी आ गए हैं।

प्रीतम कौर बग्गा पहचान की मोहताज नहीं

श्रीमती प्रीतम कौर बग्गा

तखतपुर नगर क्षेत्र में यह नाम किसी परिचय पहचान का मोहताज नहीं है.. आज भी सर्व धर्म समाज में इन्हें आदर और सम्मान के साथ लोग पूजते हैं.. चाहते हैं.. पसंद करते है.. अगर कांग्रेस इन्हें प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस का एक दूर दृष्टिकोण की राजनीति का वह निशाना होगा जिससे तखतपुर क्षेत्र कांग्रेस को एक नया जीवन और संजीवनी मिलेगी..

जनता पुकार रही है..

     कांग्रेस की राजनीति के बदलते दौर में भले ही कुछ समय के लिए इस परिवार को सक्रिय राजनीति से दूर रखा पर इस परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में परमीत सिंह बग्गा (रिंकू) हमेशा राजनीति में अपनी सक्रियता बनाए रखें। तखतपुर के बहुत बड़े समूह ने जब यह पूछा गया कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम कौर बग्गा कैसी रहेगी ..? तो उनका एक ही जवाब था इस नाम और इस परिवार को जनता पुकार रही है.. और अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस नया इतिहास रचने की दिशा में निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी..
     अब देखना है यह है कि कांग्रेस के इस बहुत पुराने परिवार के पक्ष में कांग्रेस का हाईकमान अपना कितना समर्थन दे पाता है…
    तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!