तखतपुर कांग्रेस के दिग्गजों ने चुनावी महाकुंभ से टिकट पाने के लिए लगाई डुबकी..
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से 5 दावेदारों ने पर्यवेक्षक के समक्ष रखी दावेदारी..
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक चुरावन मंगेशकर, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के नेतृत्व में तखतपुर कांग्रेस जनों की बैठक और टिकट के लिए दावेदारी कांग्रेस भवन बिलासपुर में रखी गई।
जिसमें नपा अध्यक्ष पद के लिए 5 नाम एवं विभिन्न वार्डों में दावेदारों के नाम सामने आए हैं। फिलहाल अध्यक्ष दावेदारों ने वार्ड पार्षद के लिए अपनी दावेदारी नहीं की है इस वजह से वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई भी नाम सामने नहीं आया है।
नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस टिकट के लिए सुकन्या बिहारी देवांगन, पुष्पा मुन्ना श्रीवास, रविन्द्र कौर मक्कड़ (पूजा मक्कड़), पार्वती गौरी अजय देवांगन, अनुपमा अभिषेक पांडेय ने अपनी दावेदारी पेश की है। जिनसे पर्यवेक्षक पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ने वन-टू-वन अकेले में बंद कमरे में बात की जहां दावेदारों के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
इसी क्रम से वार्ड से भी आए दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसके तहत वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 से फिलहाल बिलासपुर कांग्रेस भवन में कोई दावेदारी नहीं हुई है.. माना जा रहा है कि यहां के दावेदार अभी अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी कर रहे हैं इसलिए उन्होंने पार्षद के लिए अपना नाम नहीं दिया है।
वार्ड क्रमांक 3 से गौकरण ठाकुर
वार्ड क्रमांक 04 से बिहारी देवांगन शैलेंद्र निर्मलकर
वार्ड क्रमांक 05 से सुनीता बंजारे संदीप खांडे सुनील जांगड़े दुर्गा खांडे प्रदीप लहरें
वार्ड क्रमांक 6 से मो अजमत हुसैन नट्टू
वार्ड क्रमांक 07 से मधुलता ताम्रकार
वार्ड क्रमांक 08 से बिहारी देवांगन रिंकेश देवांगन रविशंकर देवांगन संजय कुमार सोनी
वार्ड क्रमांक 09 से परमजीत कौर हूरा
वार्ड क्रमांक 10 से रानी दिनेश देवांगन
वार्ड क्रमांक 11 से चंद्रप्रकाश देवांगन रिंकेश शिवनाथ देवांगन रूपेश तिवारी
वार्ड क्रमांक 12 से लक्ष्मी यादव अवधेश शुक्ला टेकचंद कारड़ा रजनी आगर
वार्ड क्रमांक 13 से संजय गुप्ता संदीप पटेल अजय पटेल मुस्तफा वनक अंकेश गुप्ता
वार्ड क्रमांक 14 से रजिया सूर्यवंशी देवकी सूर्यवंशी जमुनावती बंजारा
वार्ड क्रमांक 15 से सिद्धांत आहूजा की दावेदारी फिलहाल सामने आई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी कई दिग्गज दावेदार कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
अब देखना यह है कि कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में टिकट बंटवारे और टिकट वितरण में शह और मात के इस खेल में कौन बाजी मार ले जाता है…?
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊