विधायक धर्मजीत सिंह ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है : वंदना बाला सिंह
पटाखो को लेकर बच्चों में रहता है विशेष उत्साह और रोमांच : वंदना सिंह
तखतपुर पटाखा बाजार का शुभारंभ करने नपा उपाध्यक्ष पहुंची विधायक के प्रतिनिधि बनकर
बृजपाल सिंह हूरा..✍️
तखतपुर। दीपावली पर्व पर पटाखों का विशेष महत्व होता है और खासकर बच्चे पटाखे को लेकर बहुत उत्साहित और रोमांचित रहते हैं। साल भर से वे दीपावली पर्व का इंतजार करते रहते हैं ऐसे में हमारे विधायक धर्मजीत सिंह ने पटाखा व्यापारियों का विशेष ख्याल और ध्यान रखते हुए एक सुंदर सुविधाजनक और सुरक्षित व्यवस्था तैयार की है
जो तखतपुर पटाखा व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ आसपास क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उक्त बातें नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह ने तखतपुर पटाखा बाजार के शुभारंभ के दौरान व्यक्त की।
श्रीमती वंदना बाला सिंह ने बताया कि विधायक धर्मजीत सिंह के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर पटाखा बाजार आरंभ करने को कहा। श्रीमती वंदना बाला सिंह ने तखतपुर नगर वासियों से सुरक्षित ढंग से आतिशबाजी करने का आग्रह किया तथा कहा कि बच्चे जब आतिशबाजी करें तो साथ में परिवार का कोई न कोई बड़ा सदस्य ध्यान रखने के लिए अवश्य रहे।
दीपावली के लिए पटाखा बाजार हाई स्कूल मैदान में सजकर तैयार हो गया। 27 अक्टूबर की सुबह से ही पटाखा बाजार में पटाखे की बिक्री प्रारंभ हो गई है। विधायक धर्मजीत सिंह ने पटाखा व्यापारियों की मांग पर शासकीय बालक हाई स्कूल में पटाखा बाजार लगाए जाने के निर्देश पहले ही दे दिए। जिसका पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वीकृति दी गई एवं नगर पालिका द्वारा अनुमति देकर व्यवस्थित रूप से पटाखा बाजार लगाए जाने की व्यवस्था की गई है।
तखतपुर के शासकीय बालक हाई स्कूल मुख्य मार्ग पर पटाखा बाजार नए व्यवस्था के साथ शासकीय दिशा निर्देश पर लगाया गया है। पटाखा बाजार में नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह ने औपचारिक शुरुआत में सभी दुकानदारों की बोहनी करते हुए सभी 38 दुकानदारों से पटाखे खरीदे और सभी को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे व्यापार की कामना की।
दिलीप तोलानी ने बताया कि पटाखा बाजार में सभी प्रकार के हरित पटाखे एवं सुरक्षित पटाखे बिक्री के लिए रखे गए। जिसमें चीनी पटाखों का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी एवं हल्के पटाखे की बिक्री की जा रही है।
इस अवसर पर शत्रुघ्न लाल देवांगन, रमेश मंगलानी, टेकचंद कारडा, चंद्रकांत देवांगन, कादिर खान, तरण खुराना, मुकेश गुप्ता, अली मेमन, रिंकू निर्मलकर, वासु तोलानी, संजय देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे।
अब देखना यह है कि नई, खुली और सुरक्षित जगह पर सजाए गए पटाखा बाजार का कितना लाभ व्यापारियों और तखतपुर क्षेत्र वासियों को होता है..
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊