छत्तीसगढ़ के अनमोल रतन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नाम रोशन : धर्मजीत

छत्तीसगढ़ के अनमोल रतन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नाम रोशन : धर्मजीत

शासकीय जेएमपी महाविद्यालय इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दुर्ग परिक्षेत्र विजेता, बिलासपुर परिक्षेत्र उपविजेता

बृजपाल सिंह हूरा..✍️

तखतपुर। स्कूल कॉलेज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी बहुत-बहुत होता है। वह दौर गुजर गया जब खेलने कूदने वाले बच्चों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था। आज तो खिलाड़ी बनकर भी अपने जीवन के उद्देश्य और लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकती है। तखतपुर का सौभाग्य है कि इस छोटे से सेंटर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है और इस पूरी प्रतियोगिता से ही छत्तीसगढ़ के अनमोल खजाने के रूप में खिलाड़ियों का चयन होगा। जो राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के मैदान में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने आज महाविद्यालय के राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किया।

       विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी शामिल टीम अपना 100 प्रतिशत ऊर्जा लगाकर अपनी काबिलियत को पेश करें क्योंकि आप सभी में से ही छत्तीसगढ़ की एक श्रेष्ठ टीम का निर्माण होगा।

      शासकीय जेएमपी महाविद्यालय इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला दुर्ग परिक्षेत्र एवं बिलासपुर परिक्षेत्र के मध्य हुआ। बहुत ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में दुर्ग परिक्षेत्र ने 24 अंक प्राप्त कर बिलासपुर को एक अंक से परास्त किया। जिससे विजेता दुर्ग परिक्षेत्र एवं उपविजेता बिलासपुर परिक्षेत्र रही।

      छत्तीसगढ़ के 10 परिक्षेत्र के टीमों ने भाग लिया जिनमें बिलासपुर परिक्षेत्र, जांजगीर परिक्षेत्र, रायगढ़ परिक्षेत्र, कोरबा परिक्षेत्र, सरगुजा परिक्षेत्र, रायपुर परिक्षेत्र, बलोदा बाजार परिक्षेत्र, दुर्ग परिक्षेत्र, राजनांदगांव परिक्षेत्र, बस्तर परिक्षेत्र रहे।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत पूर्व सदस्य संतोष कौशिक, अधिवक्ता अशोक ठाकुर, प्राचार्य डॉ. राजीव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू, नपा उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह, अश्वनी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अमित मंदानी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष बंशी पांड़े, ग़रीबा यादव, मोहित राजपूत आदि रहे।

      अतिथियों और उपस्थित सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों ने वीर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। विधायक धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न परिक्षेत्र से आए सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं से पटोंपाट : संतोष कौशिक

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तखतपुर विधानसभा क्षेत्र जननायक संतोष कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों से परिपूर्ण है हमें खिलाड़ियों को आगे लाकर छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय ही नहीं बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है।

ओलंपिक में नाम होगा छत्तीसगढ़ का : अधिवक्ता अशोक ठाकुर

    अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं अगर विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आगे बढ़े तो निश्चित रूप से ओलंपिक में भी छत्तीसगढ़ का युवा पदक लाने का दम रखता है।

नपा उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह ने पौष्टिक आहार एवं भोजन का किया इंतजाम

     छत्तीसगढ़ राज्य भर से आए 10 परिक्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह ने पौष्टिक आहार एवं भोजन की व्यवस्था की। जो काफी चर्चा का विषय रहा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से आए कबड्डी खिलाड़ियों ने पौष्टिक आहार एवं स्वादिष्ट भोजन के लिए श्रीमती वंदना बाला सिंह के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें खुले मन से दुआएं और आशीर्वाद भी दिया।

बंशी पाड़े की विधायक जी के साथ गुफ्तगू चर्चा का रही विषय

     आयोजन के दौरान नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष बंशी पाड़े की विधायक धर्मजीत सिंह जी के साथ विशिष्ट शैली में चल रही गुफ्तगू ने लोगों का ध्यान केंद्रित किया और नगरीय निकाय चुनाव के आए मौसम में इस गुफ्तगू को लेकर लोगों में विशेष कयास और अटकलो का दौर भी जारी है।

आयोजन समिति ने नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू का किया सम्मान

विधायक ने अपने मोमेंटो से छात्रा का किया सम्मान

   आयोजन के दौरान आज महाविद्यालय की छात्रा गर्व से उस वक्त फूली नहीं समाई जब विधायक धर्मजीत सिंह ने खुद को प्राप्त मोमेंटो से छात्रा को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और अपना आशीर्वाद दिया।

     अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ के चुनिंदा चयनित कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत प्रतिभा का कितना जौहर दिखा पाते हैं..

        तब तक के लिए नारायण नारायण….😊

error: Content is protected !!