तखतपुर में पटाखा बाजार 26 अक्टूबर से नई जगह पर सजकर हो गया है तैयार…

तखतपुर में पटाखा बाजार 26 अक्टूबर से नई जगह पर सजकर हो गया है तैयार…

बड़े खुले मैदान के पटाखा बाजार में सुरक्षा और सुविधा कर रखा गया है पूरा ख्याल

बृजपाल सिंह हूरा..✍️

तखतपुर। तखतपुर नगर इतिहास में पहली बार पटाखा बाजार को शासकीय जेएमपी बालक हाई स्कूल के विशाल मैदान में सजाया गया है। जो 26 अक्टूबर शनिवार को नई साज सज्जा सुविधा के साथ आरंभ हो रहा है।

    फटाका व्यापारियों ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह से भेंट कर नई स्थल का आग्रह किया था जिस पर विधायक धर्मजीत सिंह ने सभी की सलाह से शासकीय जेएमपी बालक हाई स्कूल मैदान को निर्धारित किया और वहीं उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बाला सिंह ठाकुर को निर्देशित भी किया था कि सभी पटाखा व्यापारी की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान नगर पालिका से करवा स्वच्छता का ध्यान रखें।

    फटाका व्यापारियों के साथ-साथ आने वाले ग्राहकों को भी किसी किस्म की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व्यवस्था कर दी गई है। एहतियात की पूरी निगरानी की गई है। पटाखा व्यापारी नए खुले जगह के लिए बहुत ही उत्साहित और प्रसन्न है।

        उन लोगों का कहना है कि इतने बड़े खुले मैदान में दुकान भी सबको पर्याप्त स्थल की मिल गई है। यहां पार्किंग की कोई समस्या नहीं रहेगी। ग्राहकों की कितनी भी भीड़ आएगी तो भी इस स्थल पर बहुत ही सुरक्षित ढंग से पटाखा का व्यापार किया जाएगा। व्यापारियों ने प्रशासन को भी आश्वस्त किया है कि किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

     अब देखना यह है कि नए खुले स्थल का लाभ व्यापारियों और ग्राहकों को कितना मिल पाएगा…
   तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!