विधायक धर्मजीत सिंह बिना भेदभाव के कर रहे हैं विकास, ऐसा विधायक अब तक कोई नहीं: सरपंच

विधायक धर्मजीत सिंह बिना भेदभाव के कर रहे हैं विकास : सरपंच

विधायक मद से ग्राम पंचायत चितावर में बह रही विकास की बयार

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा ग्राम के विकास के लिए बहुत ही खुला दिल दिखाया जा रहा है और वे दलीय भेदभाव के बगैर सभी को बराबरी से अपना सहयोग कर रहे हैं। विधायक धर्मजीत सिंह का कहना है कि दलीय निष्ठा की राजनीति सिर्फ चुनाव के वक्त होती है उसके बाद विधायक बनने के बाद विधायक विधानसभा क्षेत्र के हर एक जनता का होता है इसलिए उन्होंने कभी भी कोई राजनीतिक रूप से भेदभाव नहीं किया। उक्त बातें सरपंच सुखदेव सिंगरौल (देवा) ने ग्राम पंचायत चितावर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया।

    शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष विधायक धर्मजीत सिंह मद का भूमि पूजन सरपंच सुखदेव (देवा) सिंगरौल के द्वारा किया गया। जिसमे विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा अतिरिक्त कक्ष 10 लाख का, प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष 14 लाख कार्य प्रगति पर है। नाली निर्माण कार्य 10 लाख का नया आवास पारा में जिसमे लोगो को पानी निकासी में काफी सुविधा होगा तथा सामुदायिक भवन 6.50 लाख का इस तरह से ग्राम पंचायत चितावर में 40.50 का कार्य चल रहा है जिसमे समस्त ग्रामवासियों को काफी सुविधा होगा।

      सरपंच सुखदेव सिंगरौल ने कहा कि धर्मजीत सिंह जैसा विधायक तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोई नहीं हुआ है। भूमि पूजन में देवा सिंगरौल (सरपंच), उपसरपंच सीताराम बिरकों, चेतन, रामचरण, सुभाष, राम सहित अन्य बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

          अब देखना यह है कि गांव-गांव में तेजी से धर्मजीत सिंह की सकारात्मक और सम भाव वाली छवि के मजबूत होते किले को भेदने के लिए विपक्ष अपनी क्या रणनीति बनाती है…

      तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!