विद्युत समस्या निराकरण मक्कड़ ने भेजा सुझाव
तखतपुर में JE की अतिरिक्त नियुक्ति की जाए: मक्कड़
बृजपाल सिंह हूरा..✍️
तखतपुर। तखतपुर महीनों से आ रही विद्युत संकट से हलाकन क्षेत्रवासियों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़ ने श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर को तखतपुर में JE की नियुक्ति के सन्दर्भ में पत्र लिखा जिसमें कहा कि
हमारा तखतपुर क्षेत्र कृषि पर आधारित क्षेत्र है.. अभी खेती किसानी का समय है परन्तु विगत 8 माह से तखतपुर में केवल एक ही JE पदस्थ है। मेरा व्यकिगत रूप से मानना है की हर व्यक्ति की सीमा होती है वो कुछ दिनों तक अतिरिक्त कार्य कर सकता है पर हमेशा नहीं कर सकता।
अभी बरसात का मौसम होने से रोज लाइन में फाल्ट आ रहा है. जिसके कारण लोगों को बहुत समस्या हो रही है।
तखतपुर में हमेशा से 2 पद JE के स्वीकृत है अभी 8 माह से एक पद रिक्त है। आपसे निवेदन है कि उक्त रिक्त पद पर नियुक्ति जल्द से जल्द करने का कष्ट करे।
अब देखना यह है कि तखतपुर की समस्या को लेकर जागरूक जूनियर मक्कड़ के पत्र का असर कितना रंग लाता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊