आधी रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट लड़ाई झगड़ा चाकू बाजी..

आधी रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट लड़ाई झगड़ा चाकू बाजी

तखतपुर नगर होलिका चौक और ठाकुर दईया मंदिर के पास की घटना

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की, जुर्म दर्ज..

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। तखतपुर नगर में आधी रात के वक्त दो पक्षों के बीच में मारपीट लड़ाई और चाकू बाजी की घटना हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
     देव पटेल पिता अशोक 18 वर्ष द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट अनुसार रात्रि वो अपने घर जनकपुर रावणभाटा मे था। करीबन 11.30 बजे उसे राजा डहरिया फोन करके बोला की मुझे लेने के लिए ठाकुर दैया मंदिर के पास आओ तो देव पटेल उसे लेने के लिए करीबन 11:50 बजे ठाकुर दैया के पास पहुचा तो उसी समय मोहल्ले के आकाश देवांगन, कान्हा पटेल, नंदू देवांगन, दीपक पटेल वाद विवाद करते आये और देव तथा राजा डहरिया को देखकर तुम लोग भी हम लोगो को मारने आये हो बोलकर राजा को मां बहन की गंदी गदी गाली गालोज् करने लगा।

        राजा गाली देने से मना किया तो वे चारो एक राय होकर राजा को नंदू बेल्ट से और आकाश लकडी के बत्ता से मारपीट किया। देव बीच बचाव करने आया तो उसे कान्हा पटेल और दिपक पटेल हाथ मुक्का एवं लकडी के बत्ते से मारपीट किये और जान से मार देंगे कहके धमकी दिए। मारपीट से देव के बाये हाथ के भुजा और दाहिना पैर मे चोट आया है राजा के चेहरा एवं दाहिना हाथ मे चोट लगा है।  किसी तरह दोनो जान बचा कर थाना आये। पुलिस ने देव पटेल की रिपोर्ट पर आकाश देवांगन कटे, कान्हा पटेल, नंदू पटेल, दीपक पटेल के विरुद्ध 115 (2), 296, 3(5), 351 (2), के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

       इसी क्रम में दूसरे पक्ष में भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें प्रार्थी कान्हा पटेल पिता बैसाखु अनुसार रात में 9 बजे कान्हा, नंदु देवांगन, शरद धुरी और आकाश देवांगन होलिका चौक के पास बैठे थे। उसी समय बबलू गेंदले ,आकाश को फोन करके ठाकुर दैया मंदिर के पास पुरानी विवाद के संबंध में बात करने के लिये बुलाया। कान्हा व नंदु देवांगन,शरद धुरी आकाश देवांगन के साथ ठाकुर दैया मंदिर के पास गये। वहां पर बबलू गेंदले के साथ राहूल धुरी, फिली डाहिरे,राजा डाहिरे अन्य साथी लोग ठाकुर दैया मंदिर के पास बैठे थे। बबलु गेंदले, आकाश देवांगन को पुरानी रंजिश पर अश्लील गाली गलौच करने लगे। आकाश गाली देने से मना किया तो बबलू गेंदले ,राहूल धुरी, फिली डाहिरे व उनके साथी लोग हाथ मुक्का लात से मापीट करने लगे। कान्हा वाद विवाद को छुडाने लगा तो वे लोग उसके व नंदु देवांगन शरद धुरी को भी मारपीट करने लगे। मारपीट करने आकाश देवागंन दाहिने पैर, कान्हा के दाहिने हाथ व पीठ, नंदु देवांगन के बांया पैर नाक सिर, शरद के बांये पर बांये भौ, पीठ, सिर में चोट लगा है।

       उसी बात को लेकर बबलू गेंदले सूजल देवांगन के पेट में चाकू से व राहूल  धुरी, अजय देवांगन के सिर में राड से मारा है। रिपोर्ट करने जाओंगे तो जान से मार देंगें की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। कान्हा पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने राहुल धुरी, बबलू धुरी, फिली डाहिरे, राजा डाहिरे के विरुद्ध धारा 115(2), 118, 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

          अब देखना यह है कि शांत प्रिय तखतपुर नगर में देर रात्रि हो रही मारपीट लड़ाई झगड़ा अपराधिक गतिविधियों की घटना को रोकने में पुलिस कहां तक कामयाब होगी…

        तब तक के लिए नारायण नारायण…..😊

error: Content is protected !!