विधायक धर्मजीत सिंह ने तोखन साहू को दी जीत की अग्रिम बधाई
मोदीजी की गारंटी का पूरे देश में बज रहा डंका : धर्मजीत सिंह
क्षेत्र की जनता पर मुझे पूरा भरोसा : तोखन साहू
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। मतगणना की पूर्व संध्या पर बिलासपुर भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह से सौजन्य मुलाकात की।

इस दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने तोखन साहू को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि मोदीजी की गारंटी का डंका पूरे देश में चारो ओर बज रहा है। उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और दृढ़ ईच्छा शक्ति से देश को एक नया मुकाम पर पहुंचाया है। पूरे देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। निश्चित ही मंगलवार को भाजपा 400 पार कर पुनः जीत का रिकार्ड बनाएगी।

सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि मोदी जी पर पूरा देश भरोसा करता है। हमे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है कि वो मुझे अपनी सेवा करने का मौका देंगे। मैं भी उनके उम्मीद पर खरा उतरकर उनकी सेवा में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अब देखना यह है कि विधायक धर्मजीत सिंह जी के द्वारा दी गई शुभकामनाएं.. कितने बड़े अंतर का असर लेकर आती है….
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊
