तखतपुर (बृजपाल & ललित) अभी तक तो छत्तीसगढ़ वासी ट्रेनों की लेट लतीफी से ही हलाकान थे लेकिन तखतपुर के लोग अब प्रत्याशी टिकट घोषणा की हो रही देरी से हलाकान परेशान है। खान-पान के विशेष शौकीन कार्यकर्ता तो मानों रोज प्रत्याशी लिस्ट जारी सूचना को अगोर रहे है कि कब दाता (नेता) का नाम लिस्ट में आए और राशन कार्ड के हिसाब से कुकुरा चेपटी का रोज का जुगाड़ आरंभ हो….
एक चुनावी कलाकार ने तो बताया कि आय भदराय चुनावी मौसम में भी शाम के जुगाड़ के लिए अपनी जेब हल्की करनी पड़ रही है.. इससे बड़ा दुर्भाग्य हम तखतपुर वालों का क्या होगा… जिस तरह से तखतपुर में चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े चुनावी दाताओं (नेताओं) का नाम सामने आ रहा है किंतु घोषणाओं में हो रही देरी को लेकर चुनावी मजा लूटने वाले चुनावी कलाकारों में भारी आक्रोश और नाराजगी का वातावरण दिख रहा है… ऐसे कुछ चुनावी कलाकारों का मानना है कि तखतपुर से कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टी के नेताओं की जल्द टिकट घोषणा कर दी जाए ताकि शाम के चुनावी पैकेज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और शाम होते ही गरुवा बैला की तरह हम भी अपने-अपने निश्चित निर्धारित गौठान में पहुंच जाए….