नारायण नारायण…
तखतपुर (बृजपाल & ललित) अंततः धर्मजीत सिंह तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव हेतु अधिकृत प्रत्याशी घोषित हो ही गए और इस खबर से उनके समर्थको चाहने वालों में खुशी हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और उत्साह के साथ जमकर आतिशबाजियां की गई मिठाइयां बांटी गई। ढोल ताशे के साथ झूमते नाचते हुए जुलूस की शक्ल में मेन रोड में भ्रमण भी किया।
शाम को जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत सूची जारी हुई और उसमें तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से धर्मजीत सिंह के नाम आने के साथ ही उनके समर्थक खुशी और उत्साह से झूम उठे। महात्मा गांधी चौक में आधे घंटे तक लगातार घनश्याम शिवहरे के द्वारा जमकर आतिशबाजी कराई गई और यही सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बाजे गाजे के साथ पुराना बस स्टैंड पहुंचे जहां एक बार फिर यहां जोर-शोर से आतिशबाजी की गई। काला चौक में नाचते झूमते हुए जबरदस्त आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गई। उत्साह में समर्थक रोड में रास्ते भर आतिशबाजी करते रहे। महाराणा प्रताप चौक में आधे घंटे तक फिर आतिशबाजी की गई। तदोपरांत जुलूस वापस लौट आया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बंशी पाड़े, घनश्याम शिवहरे, विश्वनाथ यादव, माधो देवांगन, ईश्वर देवांगन, ज्ञानदीप पांडेय, राजेश सोनी, गुलजीत खुराना, विवेक पांडेय, नर्मदा धुरी, वरुण सिंह, राहुल तिवारी, प्रमोद ठाकुर, धनंजय सिंह, सुबोध शर्मा, राज अभिषेक पांडेय, दिनेश पांडेय, विमल बाजपेई, जितेंद्र ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, निरंजन क्षत्रिय, केशव शर्मा, सुनील देवांगन, सूरज देवांगन, ज्वाला गुप्ता, गोलू गुप्ता सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजपा से अब जहां एक बड़ा चेहरा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरा है तो वही अब लोगों की निगाहें कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा…? इस दिशा में संभावनाओं के टटोलने का कार्य आरंभ हुआ है। अब जब कांग्रेस प्रत्याशी तय हो जाएगा तब पता चलेगा कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र चुनावी मैदान से सियासी संघर्ष के कुरुक्षेत्र में कितना तब्दील होगा…?
तब तक के लिए नारायण नारायण..😊