सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल संदेश के दौरान भाजपा का परिंदा भी मौजूद नहीं…
मुख्यमंत्री को सुनने भाजपा मंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों को फुर्सत नहीं…
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भारतीय जनता पार्टी जहां सुशासन दिवस के रूप में पूरे जोर-शोर से हर जगह मना रही है.. वही तखतपुर नगर में सुशासन दिवस पर आयोजित मुख्यमंत्री का वर्चुअल भाषण संदेश सुनने के लिए भाजपा मंडल के पदाधिकारी भाजपा के जनप्रतिनिधियों के पास वक्त और फुर्सत नहीं.. जिस वजह से कार्यक्रम के पंडाल में जब टीवी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल भाषण चल रहा था तब वहां भारतीय जनता पार्टी के दो पुराने सीनियर को छोड़कर भाजपा का एक परिंदा भी वहां मौजूद नहीं था…

तखतपुर नगर में अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में जिस वक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वर्चुअल में भाषण सन्देश चल रहा था.. उस दौरान प्रदीप कौशिक और जीवनलाल पांडेय के अतिरिक्त सिर्फ नगरपालिका के सीएमओ और कर्मचारी बैठे हैं… भाजपा का कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी मंडल का पदाधिकारी मौजूद नहीं था… खाली खाली कुर्सियों इस बात का सबूत है… जिसे समाचार के साथ वीडियो में भी स्पष्ट रूप से देखा सुना जा सकता है…

अब देखना यह है कि तखतपुर से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार के रहते भारतीय जनता पार्टी के इतने प्रतिष्ठित कार्यक्रम के पंडाल जब सूने सूने हैं तो विपरीत परिस्थितियों में क्या हो सकता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊


