मेरी सक्रियता और मेरा कार्य ही मेरी जीत का आधार : रश्मि सिंह

मेरी सक्रियता और मेरा कार्य ही मेरी जीत का आधार : रश्मि सिंह 
तखतपुर (बृजपाल & ललित) आज एक बार फिर एक नई पारी की शुरुआत की तैयारी के संघर्ष का आगाज करते हुए रश्मि सिंह के चुनावी रथ में सारथी बनकर फिर से सवार हुए आशीष सिंह ने विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद किया और भारी मतों से चुनाव जीतने का ऐलान करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति अपना विश्वास जताया…

          तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषित होने के बाद रश्मि आशीष सिंह आज एक कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के पूर्व दिशा उसलापुर से अपना सफर आरंभ किया और तखतपुर नगर तक हजारों हाथों ने उनके स्वागत में फूलों के हार और दिल जुबान पर जीत की दुआएं लिए खुले मन से उनका स्वागत सम्मान किया और एक हिसाब से आगामी चुनावी कुरुक्षेत्र में सेना बनकर काम करने का मानो वह ऐलान किए हैं…

        उसलापुर से तखतपुर तक मार्ग के हर गांव के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का हुजूम इकट्ठा रहा और उनके जय जयकार के नारे के साथ आज वातावरण को रश्मि आशीष सिंह मय किए रहे।

      तखतपुर नगर सीमा प्रवेश से ही भारी आतिशबाजी नारेबाजी और फूल मालाओं से हुए ऐतिहासिक स्वागत से जहां चुनावी वातावरण गरमाया, वहीं रश्मि आशीष सिंह ने भी मानो यह ऐलान कर दिया कि वह भी 20-20 का मैच खेलने के मूड में ही है… तखतपुर नगर में विभिन्न समाज विभिन्न वर्ग विभिन्न संगठन द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया…

     पाल मंगलम मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समूह एकत्रित हुआ जहां रश्मि आशीष सिंह ने ऐलान किया कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र कभी भी दलबदलुओं और बाहरी लोगों का संरक्षण केंद्र नहीं बना है। मुझे यहां की जनता पर पूरा भरोसा और विश्वास है कि उन्होंने मेरे बीते 5 सालों की सक्रियता और कार्य शैली पर ही मुहर लगाएंगे। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते 5 वर्षों में जितने विकास कार्य हुए हैं उतना एक पंचवर्षीय में देश की आजादी के बाद से कभी भी तखतपुर विधानसभा में नहीं हुआ है।

       सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने कहा कि बीते 5 सालों में रश्मि आशीष सिंह द्वारा तखतपुर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य से तखतपुर का जर्रा जर्रा जवान हो गया है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं की तखतपुर में कांग्रेस के विकास की आवाज को कोई दबा सके। कांग्रेस की एक आवाज भाजपा के सैकड़ो हजारों लाखों आवाज पर भारी पड़ेगी।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिवबालक कौशिक ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र का किसान व्यवसाई कर्मचारी युवा महिलाएं सभी कांग्रेस के पक्ष में खड़े हुए हैं ऐसे में कांग्रेस के किलेबंदी में सेंध लगाना असंभव नामुमकिन है।

        कांग्रेस जनों ने हजारों के सामूहिक एकता के साथ रश्मि आशीष सिंह को जिताने का संकल्प दोहराया और सभी ने साथ बैठकर दोपहर का भोजन ग्रहण किया। 
      अब देखना यह है कि भाजपा के साथ हो रहे चुनावी महासंग्राम में कांग्रेस का पांसा चुनावी चौसर पर कितना सटीक बैठता है…
      तब तक के लिए नारायण नारायण….😊
error: Content is protected !!