छत में खेलते हुए बालिका ने 11 केवी तार को छू लिया और झुलस गई

छत में खेलते हुए बालिका ने 11 केवी तार को छू लिया और झुलस गई

तखतपुर। खेलते खेलते 7 साल की लड़की ने घर की छत से 11 केवी बिजली की तार को छू लिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और उसे आवश्यक चिकित्सा हेतु बिलासपुर रेफर किया गया तखतपुर नगर होलिका चौक वार्ड क्रमांक 11 के पास दीनू देवांगन की 7 साल की लड़की इलेवन केवी बिजली तार जो छत के नजदीक होने से खेलते खेलते चपेट आ गई जिससे वो बुरी तरह झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहा से उसे सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है…!
error: Content is protected !!