माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन
बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। स्कूल का मंच विद्यार्थियों के लिए वह प्लैटफॉर्म होता है जहां वह अपनी काबिलियत क्षमता प्रतिभा टैलेंट का खुलकर प्रदर्शन कर यह बताता है कि नन्ही प्रतिभाएं भी बड़े से बड़े रंगमंच के कलाकारों से कम नहीं होती है। आज की हमारी नई जनरेशन इतनी प्रतिभाशाली है कि यह बड़े से बड़े मंच में भी अपनी कला प्रतिभा के साथ किसी भी मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दरअसल प्रतिभाओं की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा ही स्कूली नन्हे विद्यार्थियों को मानसिक और दिमागी तौर पर इतना मजबूत और सुदृढ़ बनाती है कि आने वाले दिनों में यह जीवन के हर संघर्ष और प्रतिस्पर्धा के लिए दिमागी और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहते हैं। स्कूलों में इस तरह के आयोजन से न सिर्फ मनोरंजन रूपी प्रतिस्पर्धा होती है बल्कि हम मानसिक और दिमागी रूप से भी बच्चों को विकसित और मजबूत करते हैं।

उक्त उद्गार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ ने माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त की। श्रीमती पूजा मक्कड़ ने कहा कि इन बच्चों की कला प्रतिभा क्षमता को देखकर कौन विश्वास करेगा कि तखतपुर बरेला जैसे छोटे जगह पर भी इतनी बड़ी-बड़ी काबिल प्रतिभाएं छिपी हुई है।

माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल बरेला में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा मक्कड़ और विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा रहे। स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। प्रिंसिपल सृष्टि गुप्ता और निदेशक अभय शर्मा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्कूल ने शिक्षा और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर अपने प्रतिभाशाली छात्रों की उपलब्धियों को भी मान्यता दी। विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा ने कहा कि वार्षिक समारोह प्रतिभा को बढ़ावा देने और अपने छात्रों को आगे बढ़ने और सफल होने के लिए एक पोषण वातावरण प्रदान करने की स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़, हर्षा सग्गर, पार्षद गौरी अजय देवांगन, परमजीत लवली हूरा, पूजा बबलू गुप्ता, रानी दिनेश देवांगन सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अब देखना यह है कि नगर सरकार की नई टीम जिस जोश और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ी है.. वह आने वाले दिनों में नगर में सुधार का कैसा वातावरण तैयार करती है…
तब तक के लिए नारायण नारायण…..😊



