रश्मि सिंह ने महिलाओं के साथ खेतों में की धान की लुवाईं
खेतों में काम कर रही महिलाओं ने अपने बीच रश्मि सिंह को पाकर हुई गदगद और प्रफुल्लित
अपने बीच में छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव और विधायक रश्मि आशीष सिंह को खेतों में पाकर ग्रामीण महिलाएं बेहद प्रफुल्लित और उत्साहित हो गई। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में पहली बार किसी नेता मंत्री ने हमारे साथ खेत में उतरकर काम करने की इच्छा जताई है। रश्मि सिंह ने उनके खेतों में उनके साथ लुवाई की और बताया कि
यह धान जब बिकने के लिए जाएगा तब आप लोगों को जो मूल्य इसका मिलता है वह हिंदुस्तान में सबसे अधिक छत्तीसगढ़ में है और यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रेम है जिन्होंने 2018 में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया और हिंदुस्तान की सर्वाधिक अधिकतम कीमत में छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीद कर उन्हें खुशहाल किया।
रश्मि सिंह ने कहा कि तखतपुर विधानसभा की इतिहास में मैं पहली महिला विधायक रही हूं और महिलाओं के आत्म सम्मान सुरक्षा हक अधिकार के लिए हमारी पार्टी ने मुझे फिर से चुनाव का टिकट देकर मेरे द्वारा 5 वर्ष किए गए कार्य पर उत्कृष्टता की मुहर लगाई है। आप लोगों को खेतों में मेहनत करते देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अपने घर के चूल्हा चौका की मेहनत के बाद आप खेतों में भी इतनी ही मेहनत करती हैं। तखतपुर की समूची नारी शक्ति को मेरा प्रणाम है