नपा चुनाव परिणाम : अजब किंतु सुखद संयोग…

क्योंकि सास भी कभी बहू थी….

नपा चुनाव परिणाम : अजब किंतु सुखद संयोग…

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। नगर पालिका चुनाव रिजल्ट में एक 25 साल पुराने एक ऐसी सुखद संयोग को सामने ला खड़ा कर दिया है जिसे एक इत्तेफाक भी कह सकते हैं या समय का चक्र भी…

1999 नगर पालिका चुनाव में श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ नगर पालिका का अध्यक्ष चुनाव पहली बार जीती थी और वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद का चुनाव श्रीमती श्याम कली देवांगन भी जीती थी…

     25 साल के बाद समय का चक्र इतनी तेजी से घुमा कि आज सुरेंद्र कौर मक्कड़ की बहू श्रीमती पूजा मक्कड़ तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीती है तो वार्ड क्रमांक 1 से वही श्यामकली देवांगन की बहू श्रीमती गौरी अजय देवांगन पार्षद का चुनाव जीती है….

      25 साल के बाद दोनों जनप्रतिनिधियों की बहुएं अपनी अपनी सास की जिम्मेदारियों में सामने आ गए है… यह भी एक सुखद संयोग और इत्तेफाक ही है…

      इसी तरह वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद मुन्ना श्रीवास भी 10 साल श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ के अध्यक्ष के कार्यकाल में पार्षद रहे होने के बाद पुनः उनकी बहू पूजा मक्कड़ के साथ भी पार्षद के रूप में चुनाव जीत कर आए है… इसी तरह वार्ड 14 की पार्षद प्रियंका सुनील आहूजा भी सास सुरेंद्र कौर मक्कड़ के साथ 5 साल पार्षद रहने के बाद इस बार बहु पूजा मक्कड़ के साथ भी पार्षद रहने जा रही है…
          अब देखना यह है कि समय के चक्र के साथ-साथ इस तरह जुड़ रहे सुखद संयोग का रिजल्ट भविष्य में कैसा सामने आएगा…
         तब तक के लिए नारायण नारायण….😊

error: Content is protected !!