जिंदरान परिवार से वर्षों पुराना पारिवारिक संबंध : धर्मजीत
तबस्सुम जुनैद जिंदरान मेरी बेटी बहु है
वार्ड 9 के हर घर की बेटी बहन बहू बनकर सेवा करूंगी : तबस्सुम

तखतपुर। जिंदरान परिवार से मेरा वर्षों पुराना पारिवारिक संबंध है। तखतपुर विधायक बनने के बाद हमारे संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आई है। अभी नगरीय निकाय चुनाव जब आरंभ हुआ तो मेरे एक जुबान पर जिंदरान परिवार ने मेरा मान रखते हुए वार्ड क्रमांक 9 से अपने घर की बहू तबस्सुम जुनैद जिंदरान को चुनाव मैदान में उतार दिया.. आप यह मानकर चलें की यह मेरी अपनी बहू बेटी है और आप इसे अपना समर्थन अवश्य दें ताकि यह मेरे साथ तखतपुर नगर विकास में सहभागी बन सके। उक्त बातें विधायक धर्मजीत सिंह ने वार्ड क्रमांक 9 में डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान कहे।

विधायक धर्मजीत सिंह ने तखतपुर नगर में अपने रोड शो की शुरुआत वार्ड क्रमांक 9 से की और हर दरवाजे पर दस्तक देकर भाजपा प्रत्याशी तबस्सुम जुनैद जिंदरान के लिए समर्थन मांगा।
भाजपा का कमल खिलाना ही हमारा लक्ष्य : सरला बंशी पाड़े

वार्ड क्रमांक 9 सहित तखतपुर नगर के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रही श्रीमती सरला बंशी पांड़े ने वार्ड वासियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और उनके आदर्श हमारे रग रग में बसे हुए हैं। यही वजह है कि हमारी जो आज पहचान है वह भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सुरक्षा और हितों की हमेशा से रक्षा करती आई है। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में भाजपा का बहुत बड़ा योगदान है अतः आप सभी का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ रहे यही मेरी आप सभी से विनती है।
परिवार के सदस्य के रूप में बेटी और बहू बनकर ही रहूंगी : तबस्सुम

तबस्सुम जुनैद जिन्दरान ने कहा कि वार्ड में उन्हें अच्छा समर्थन और उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि चुनाव जीतने के बाद आप लोगों के हर दुख सुख में मैं आपकी एक परिवार के सदस्य के रूप में बेटी और बहू बनकर ही रहूंगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी वंदना बाला सिंह, बंशी पांड़े, कृष्ण कुमार साहू, अमित मंदानी, सूरज देवांगन, गुलजीत खुराना, अशोक ठाकुर, बाला सिंह, दिलीप तोलानी, आयुष ठाकुर, राहुल तिवारी, जनक पटेल, संजय धुरी, बैसाखू सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अब देखना यह है कि पूरे ताम-धाम और ग्लैमर के साथ वार्ड क्रमांक 9 में चुनाव लड़ रहा है भाजपा और जिंदरान परिवार 11 फरवरी तक कांग्रेस के इस किले में सेंध लगाने में किस हद तक कामयाब हो पता है…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊




