ब्रेकिंग : तखतपुर में 70.77 प्रतिशत मतदान
तखतपुर नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र में आज मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया जिससे तखतपुर के कुल 17517 मतदाताओं में 12398 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया इस तरह कुल 70.77 प्रतिशत मतदान तखतपुर नगर क्षेत्र के कुल 15 वार्डों में हुआ है।