जवानों सी ऊर्जा और वरिष्ठों के अनुभवों का अद्भुत संगम है मुन्ना श्रीवास
वार्ड 15 बेलसरी में पांचवी बड़ी फतेह के विश्वास से लबरेज हैं मुन्ना श्रीवास
बृजपाल सिंह हूरा..✍️
तखतपुर। आमतौर पर यही माना जाता है कि उम्र में वरिष्ठ व्यक्ति के पास जीवन का अनुभव होता है और युवा जवान खून में गर्म ऊर्जा होती है पर इन दोनों चीजों का संगम अगर एक व्यक्ति के भीतर हो जाए तो उससे बड़ी और अच्छी बात कुछ भी नहीं हो सकती है। ऐसे ही चंद चुनिंदा लोगों में शामिल तखतपुर के बहुत ही लोकप्रिय जनप्रिय व्यक्तित्व मुन्ना श्रीवास जी हैं। उम्र में भले मुन्ना श्रीवास जी वरिष्ठ हैं पर उनके अंदर युवाओं वाली ऊर्जा भी है जिस वजह से इन्हें आज की तारीख में एक कंपलीट मैन कहा जा सकता है जो फूल एनर्जी से भरा हुआ और अनुभव का विशाल भंडार रखा हुआ व्यक्तित्व है जो मौके पड़ने पर टू इन वन व्यक्तित्व भी कहा जा सकता है…

वार्ड क्रमांक 15 में अपराजेय पार्षद के रूप में स्थापित मुन्ना श्रीवास ने अपनी 30 साल की राजनीति में तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों प्रमुख पदों पर रहकर जो जनता की सेवा की है उसी का प्रतिफल है कि इस बार के पांचवें चुनाव में भी वार्ड क्रमांक 15 बेलसरी से उन्हें भरपूर सहयोग प्रेम समर्थन इसलिए भी मिल रहा है कि उन्होंने बेलसरी की जनता के दिलों में जो विश्वास का दीपक जलाया है उसे दीपक को जनता ने हीं हमेशा आंधी तूफान की हवाओं से भी बचाकर रखा है..

मुन्ना श्रीवास का कहना है कि बेलसरी में उन्हें जो प्यार और समर्थन मिलता है वह उन्हें अपने जीवन में कभी भी कहीं नहीं मिला… यही वजह है कि मुन्ना श्रीवास मानते हैं कि जब तक उनके शरीर में जान में जान है उनका शरीर और आत्मा दोनों ही बेलसरी के लिए समर्पित रहेगी..

मुन्ना श्रीवास कहते है कि वह 15 दिन का चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ जनता के दरबार में नहीं जाते बल्कि उनके लिए तो बेलसरी में रोज ही चुनाव रहता है वह अपनी जनता के दरबार में रोज उपस्थित होकर उनके लिए सेवा भावना से जुटे रहते हैं…

अब देखना यह है कि अपराजेय योद्धा के रूप में स्थापित मुन्ना श्रीवास अपने लिए फतेह के क्रम को निरंतरता के शिखर पर ले जाकर किस बुलंदी तक पहुंचाते हैं…
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊







