अंकित गुल्लू अग्रवाल वार्ड 12 में क्या लिख सकेगा एक नया इतिहास..?
25 साल से भाजपा के कबजे से बाहर वार्ड 12 में कमल खिला सकते हैं अंकित गुल्लू अग्रवाल…?
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। तखतपुर नगर पालिका चुनाव अब धीरे-धीरे स्पीड पकड़ते जा रहा है और वार्ड क्रमांक 12 में नए और पुराने चेहरे के बीच में सीधी टक्कर की स्थिति बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के अंकित गुल्लू अग्रवाल जिन्हें विधायक धर्मजीत सिंह जी का बहुत नजदीकी माना जाता है। वही कांग्रेस के लक्ष्मी यादव भी चुनाव मैदान में है जो पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह के विश्वास पात्र है। देखा जाए तो इस वार्ड में इन दोनों प्रत्याशियों के साथ-साथ इनके नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

कांग्रेस जहां इस बात पर आत्मविश्वास से भरी हुई है कि वार्ड 12 कांग्रेसियों का वार्ड माना जाता है पर आरंभिक तौर पर जो स्थिति बन रही है उसमें तो यही दिख रहा है कि अंकित गुल्लू अग्रवाल इस बार वार्ड 12 के परिणाम का रुख मोड़ने में कामयाब हो सकते हैं और 25 साल पुराने इतिहास को दोहराने के लिए संकल्पित अंकित गुल्लू अग्रवाल यहां वार्ड में एक बार फिर से भाजपा का कमल खिलाने के लिए एक बड़ा कमाल कर सकते हैं।

1999 के नगर पालिका चुनाव में वार्ड 12 में एक बार भाजपा समर्थित श्रीमती सरोज कैलाश अग्रवाल चुनाव जीती थी उसके बाद से लेकर कभी भी यहां भाजपा का प्रत्याशी नहीं जीता.. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अंकित गुल्लू अग्रवाल अपनी जमीनी पकड़ और व्यवहार कुशलता को लेकर वार्ड 12 में एक बड़ा धमाका करने की स्थिति में है और पुरानी अपेक्षाओं को नया अमली जामा पहनाकर वार्ड को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं।

वार्ड 12 विकास के नाम पर रहा हमेशा उपेक्षित…

तखतपुर बिलासपुर रोड में बसा वार्ड क्रमांक 12 में विकास की अपार संभावनाएं हैं पर पता नहीं किन कारणों से यहां विकास उतना नहीं हो पाया जितना किया जा सकता था। यहां तखतपुर नगर का सबसे बड़ा महाविद्यालय और बालक हाई स्कूल भी है यहां के खुले मैदाने की बदहाली किसी से छिपी नहीं है यही सब सड़कों का बहुत बुरा हाल है इन्हीं मुद्दों को लेकर अंकित गुल्लू अग्रवाल जनता के बीच में जा रहे हैं और आम जनता को विश्वास दिलाने में भी कामयाब हो रहे हैं कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस एक पंचवर्षीय में बीते 50 वर्ष के आधे अधूरे सारे कामों को पूरा करके वार्ड 12 की तकदीर में ऐसा तिलक लगाना चाहते हैं जो इस वार्ड का राजतिलक हो जाएगा…

अब देखना यह है कि अपने अच्छे मंसूबों के साथ जनता के दरबार में जा रहे अंकित गुल्लू अग्रवाल जनता का कितना विश्वास हासिल कर पाते हैं..
तब तक के लिए नारायण नारायण….😊




