बंशी पांड़े के समर्थन में पुराने भाजपाइयों का समूह एक स्वर में पक्ष में लगाई आवाज

बंशी पांड़े के समर्थन में पुराने भाजपाइयों का समूह एक स्वर में पक्ष में लगाई आवाज

नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सरला बंशी पांड़े को भाजपा की टिकट देने की लगी गुहार

बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। नगर पालिका चुनाव की दस्तक के साथ ही अब टिकट पाने और टिकट की छीना झपटी का कार्य आरंभ हो गया है.. जिसके तहत आज भाजपा के लगभग सारे पुराने चांवल (दुबराज, बासमती, विष्णु भोग, खंडा, सरना आदि) सारे के सारे एक कुकर में पकने के लिए जमकर सीटी बजाए हैं.. जिससे शीत लहर वाली ठंड में अब राजनीति की तपिश भरी गर्मी को महसूस किया गया है…

    तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए श्रीमती सरला बंशी पांड़े भाजपा टिकट के लिए अपनी ठोस मजबूत दावेदारी की है.. इसके समर्थन में तखतपुर नगर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी का पुराना मार्का ब्रांड चेहरों का एक समूह डंके की चोट पर उतरकर क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह के निवास पहुंचकर दावेदारी पेश की और सरला बंशी पाड़े के पक्ष में समर्थन की बात कही। इसी क्रम में तखतपुर भाजपा का यह समूह विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से भी चर्चा कर अपनी बात रखी।

     नगर पालिका अध्यक्ष आरक्षण के बाद से ही अध्यक्ष पद से के लिए भाजपा का प्रत्याशी बनने के लिए लॉबिंग और दावेदारी शुरू हो गई थी लेकिन जिस अंदाज में आज भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ और पुराने कलाकार बंशी पांड़े के पक्ष में भाजपा के जमीनी बड़े कलाकारों ने अपनी पार्टी निष्ठा को साथ ले कर फिर से वन टू का फोर किया है उससे तो यही लग रहा है कि भाजपा के पुराने कलाकार अब अपने पुराने फॉर्म में आ रहे हैं और नगरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव दोनों में अपना पूरा दखल साबित करने में कही भी कोई कर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे…

वार्ड 12 से गुलजीत खुराना ने मांगा अपना हक

    साड्डा हक ऐंत्थे रख की तर्ज पर आज गुलजीत खुराना ने भी समूह के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि जब वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं होता था तो उन्होंने पार्टी का आदेश को सर माथे पर लेकर चुनाव लड़ा, आज इस आधार पर ही उनका हक है। समूह में गए लोगों ने गुलजीत खुराना की बात का समर्थन करते हुए उनके लिए वार्ड 12 से भाजपा पार्षद टिकट का समर्थन किया।

     इस अवसर पर राजू सिंह क्षत्रिय, अमरीका कृष्ण कुमार साहू, त्रेतानाथ पांडेय, जीवन लाल पांडेय,  कैलाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार साहू, बंशी पांड़े, राजेश सोनी, हनी पांडेय, संकेत सैमुअल, विकास पांडेय, विश्वनाथ यादव, जनक पटेल, गुलशन सिंह क्षत्रिय, उपेंद्र खुराना, गुलजीत खुराना, लखन धनकर, जय दुबे, शिप्रा सैमुअल, गुरदीप खुराना, सरबजीत खुराना, प्रतिभा काशी देवांगन, लता कश्यप, शिव पटेल, सोनू पटेल, विष्णु धुरी, आमिर खान, अकरम खान, अफजल खान, सूरज यादव सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

            अब देखना यह है कि नया पुराना के इस खेल में खुद को खरा साबित करने में कौन कामयाब हो सकता है..?
   तब तक के लिए नारायण नारायण…😊

error: Content is protected !!