ब्रेकिंग न्यूज़ : खेत प्लाट में ही युवक की हत्या
ग्राम पकरिया की सनसनी खेज घटना से दहशत का वातावरण
बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। आज सुबह-सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम पकरिया में खेत के प्लाट में एक युवक की हत्या की खबर मिली।

जानकारी के अनुसार ग्राम पकरिया के राम मनोहर कौशिक 38 वर्ष की उसी के खेत के प्लाट में अज्ञात लोगों ने हत्या कर पंप हाउस के केबल से उसे वहीं बांधकर छोड़ दिया।

बताया जाता है कि वह अपने प्लॉट की देखभाल के लिए रात में वहां आता जाता था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

