शादीशुदा आशिक का अपनी हीरोइन को दूसरे के साथ घूमते देखना हुआ नहीं बर्दाश्त, गला दबाकर कर दी हत्या
तखतपुर नगर में देर रात्रि हुई इस सनसनीखेज घटना से मच गई खलबली
बृजपाल सिंह हूरा…✍️

तखतपुर। शादीशुदा होते हुए भी आशिकी में पड़कर घरवाली से अलग अपने लिए बाहरवाली बनाकर साथ रहने लगा.. बाहरवाली का दूसरे हीरो के साथ घूमना फिरना बात करना बर्दाश्त नहीं हुआ और शादीशुदा आशिक ने अपनी बाहरवाली का गला दबाकर हत्या कर दी।
तखतपुर नगर में देर रात्रि हुई इस सनसनीखेज घटना ने पर्व के उत्साह की खुशियों पर अपराध के छींटे मारे हैं… मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम ठकुरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर 40 वर्ष का अपने ही गाँव की स्त्री लता सोनकर 35 वर्ष के साथ इश्कबाजी प्यार मोहब्बत का चक्कर था और इसी चक्कर में वह लता सोनकर को भगाकर तखतपुर ले आया। तखतपुर नगर के वार्ड 3 टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास गुल्लू ठाकुर का मकान है जिसमें नरेंद्र और लता किराया देकर रहने लगे। इस बीच नरेंद्र अपने ठकुरीकापा घर में भी आना जाना करता रहा।
बाहरवाली को दूसरे के साथ देखना हुआ नहीं बर्दाश्त
बीते दिनों नरेंद्र ने लता को किसी दूसरे लड़के के साथ घूमते देखा तब वापस घर आकर जब इस विषय में पूछताछ किया तब वो घुमा फिराकर जवाब देने लगी। जिससे आक्रोशित होकर नरेंद्र सोनकर ने लता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शादीशुदा आशिक एक बच्चे का बाप भी…
बताया जा रहा है कि नरेंद्र सोनकर शादीशुदा होने के साथ साथ एक बच्चे का पिता भी है। पत्नी और बच्चे ठकरीकापा में उसके घर मे रहती है। घटना की जानकारी मकान मालिक गुल्लू ठाकुर ने तखतपुर पुलिस को दिया। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां से पुलिस ग्राम ठकुरीकापा पहुंची और वहां आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
शादीशुदा आशिक भी आत्महत्या करने का बना रहा था मन..
अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि नरेंद्र ने बताया कि अगर थोड़ी देर उसे नहीं पकड़ा गया रहता तो वह स्वयं ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मन बना रहा था। टिकरीपारा वाले मकान को पुलिस ने सील कर दिया है और जांच टीम आने के बाद ही कई और रहस्य से पर्दा उठने की संभावना है।
अब देखना यह है कि घरवाली के होते हुए बाहरवाली के चक्कर में हुए इस बहुत बड़े अपराध की घटना में छिपे रहस्य की परत में और कौन-कौन सी बातें और चेहरे सामने आयेंगे..
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊


