केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से उम्मीदें : तखतपुर को रेल लाइन एवं बिलासपुर में हवाई अड्डे की प्राथमिकता
बृजपाल सिंह हूरा…✍️
तखतपुर। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रालय में स्थान मिला है.. जिस हिसाब तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय मंत्री बनने वाले पहले सांसद हो गए हैं.. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भी इस बात को लेकर बहुत खुशी जश्न के साथ-साथ एक उम्मीद का दौर भी शुरू हो गया है जिसमें केंद्र की योजनाओं का लाभ तखतपुर को मिले.. ऐसा यहां की लोगों का मानना है..
बिना मांगे तखतपुर को बहुत कुछ मिलेगा : मुन्ना राजा

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू मुन्ना राजा ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र को अब केंद्र की योजनाओं के लिए मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमारे युवा सांसद खुद यहां की आवश्यकताओं और जरूरत से वाकिफ है। वैसे व्यक्तिगत तौर पर मेरा अपना मानना है कि तखतपुर क्षेत्र की पुरानी रेलवे लाइन इस 5 साल में आरंभ होना चाहिए।
कृषि क्षेत्र को केंद्र की योजनाओं का लाभ : अशोक ठाकुर

अधिवक्ता अशोक ठाकुर ने कहा कि रेलवे के विस्तार के साथ-साथ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के घुटकू एवं उसलापुर रेलवे स्टेशन का विस्तार हो। कृषि के क्षेत्र में केंद्र योजनाओं के तहत शोध केंद्र की स्थापना हो। बुनकर परिवारों के लिए केंद्र की योजनाओं का लाभ मिले जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को केंद्र से जोड़ने और लाभ मिलने की भरपूर संभावना होगी। न्यायिक सेवा की अभिकरण स्थापित होने की संभावना बन सकती है।
बिलासपुर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा आरंभ हो : आत्मजीत मक्कड़

तखतपुर क्षेत्र के राजनीतिक व्यवसायिक क्षेत्र में होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में आत्मजीत मक्कड़ (संजू) ने कहा कि जिस तरह विद्याचरण शुक्ला जी केंद्रीय मंत्री बनकर रायपुर का भरपूर विस्तार किया.. उसी तरह पहली बार केंद्रीय मंत्री का दर्जा मिले तोखन साहू जी भी बिलासपुर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा आरंभ कराने के साथ-साथ विशेष कर लोरमी मुंगेली तखतपुर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज कारखाना लगना चाहिए और एसईसीएल में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार नौकरी मिले।
रेलवे आ गई तो तखतपुर वाले आजीवन नहीं भूलेंगे : जितेंद्र पांडेय

जिला पंचायत सभापति जितेंद्र पांडेय ने कहा कि बिलासपुर से अगर तखतपुर होते हुए रेल लाइन आरंभ हो जाती है तो मंत्री जी को लोग जीवन भर याद रखेंगे। हमें अपेक्षा है कि तखतपुर में केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने में तोखन साहू जी सफल होंगे।
तखतपुर के लिए तो डबल इंजन की सरकार हो गई : संतोष कौशिक

तखतपुर क्षेत्र के भरपूर जन आधार वाले नेता संतोष कौशिक ने कहा कि निश्चित रूप से तखतपुर में अब विकास की गतिविधि तेज हो जाएगी। पहले ही हमें सक्रिय और जागरूक विधायक मिले हैं। उसके बाद केंद्रीय मंत्री की दर्जा प्राप्त सांसद के आ जाने से अब डबल इंजन की सरकार चलेगी। तखतपुर क्षेत्र में लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाए.. घर-घर में रोजगार पैदा होगा.. बेरोजगारी की समस्या हल होगी।
बिलासपुर से कवर्धा फोरलेन हाईवे सड़क : बंशी पांड़े

नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष बंशी पांड़े ने कहा कि तोखन साहू मंत्री जी से हमारी यही अपेक्षा है कि केंद्र सरकार की योजना के तहत बिलासपुर से कवर्धा तक फोरलेन हाईवे सड़क निर्माण हो इसके साथ ही साथ पुरानी रेलवे लाइन बिलासपुर से तखतपुर होकर गुजरने वाली आरंभ कराई जाए।
हवाई सेवा स्थाई रूप से चले : मुन्ना श्रीवास

नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास ने कहा कि हवाई सेवा बिलासपुर में स्थाई रूप से चले। सिंचाई को लेकर केनाल का विस्तार हो जिससे कृषि के क्षेत्र में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की उन्नति और बढ़ेगी।
महिलाओं के लिए केंद्र की सभी योजनाएं प्राथमिकता से लागू हो : भारती माली

जिला पंचायत सभापति भारती नीरज माली ने कहा कि गरीब किसान पूंजीपति व्यापारी सभी के विकास का ध्यान में रखते हुए केंद्र की योजनाएं तखतपुर क्षेत्र में लागू हो। महिलाओं के लिए केंद्र की सभी योजनाएं तखतपुर क्षेत्र में प्राथमिकता से लागू हो।
तखतपुर में बने शिक्षा का हब : दिनेश राजपूत

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत तखतपुर को एजुकेशन हब बनाया जाए ताकि उच्च स्तरीय शिक्षा का केंद्र बनने से तखतपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होगी
रैन वाटर हार्वेस्टिंग के स्टाप डेम अनिवार्य हो : संकेत सैमुअल

भाजपा नेता संकेत सैमुअल ने कहा कि नहर विस्तारण होना चाहिए। रैन वाटर हार्वेस्टिंग के स्टाप डेम तखतपुर क्षेत्र से गुजरने वाली हर बहते नालों पर बनाया जाए। खुड़िया की नहर निकलती है जिस का विस्तारण या उनमें ब्रांच बन जाने से तखतपुर का जल स्टार बहुत तेजी से ऊपर होगा और तखतपुर क्षेत्र वासियों को बरसों बरस तक पानी की समस्या नहीं आएगी।
लोगों की सोच से बाहर होगा तखतपुर का विकास : दिनेश साहू

भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश साहू ने कहा कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास निश्चित है और केंद्र की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। तखतपुर से रेल लाइन गुजरानी चाहिए यह मेरी केंद्रीय मंत्री जी से उम्मीद और अपेक्षा है।
सर्व सुविधा युक्त एक बड़ा अस्पताल स्थापित हो: बग्गा

सर्राफा व्यवसाई गुरुचरण सिंह बग्गा ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र को केंद्र की योजना के तहत एक सुविधायुक्त बहुत बड़ा अस्पताल स्थापित किया जाए। जहां हर किस्म के ऑपरेशन की सुविधा हो। खासकर महिलाओं को प्रसूति के दौरान होने वाले ऑपरेशन की सुविधा यहां न होने से बहुत लोगों को भटकना पड़ता है। केंद्र सरकार द्वारा चल रही जेनेरिक दवाओं की जन औषधि केंद्र भी यहां खोली जाए और रेल लाइन आवश्यक रूप से यहां चालू करें।
मेडिकल कॉलेज खोला जाए : विवेक पांडेय

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में तोखन साहू से रेल लाइन की भरपूर उम्मीद और अपेक्षा है। साथ ही तखतपुर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की योजना के तहत खुलवाया जाएगा तो तखतपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो जाएगा।
कारखाना लगाकर व्यापार की नई संभावनाएं जागृत करें : अनिल ठाकुर

व्यापारी महासंघ अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र में नए उद्योग कारखाना को बढ़ावा दिया जाए.. नए व्यापार से जोड़ने का अवसर पैदा होने के साथ-साथ रोजगार पैदा होगा और गरीबी कम होगी। अपराध पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। रेलवे लाइन को प्रथम प्राथमिकता दी जाए।
पंचायती राज को केंद्रीय स्तर पर मजबूती दिलाए : आदित्य उपाध्याय

सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार हमें केंद्र सरकार ने मंत्री दिया है। मेरा विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री के रूप में तोखन साहू जी सबको साथ लेकर चलेंगे और तखतपुर क्षेत्र को तरक्की की राह से जोड़ने के साथ-साथ ग्राम पंचायत को केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। जिससे पंचायती राज व्यवस्था केंद्रीय स्तर पर भी मजबूत हो जाएगी।
अब देखना यह है कि नए मंत्री साहब जी से तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाएं और उम्मीदो की ऊंचाइयां किस हद तक सफलता की उड़ान में उड़ पाएगी….
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊
