तखतपुर विकास में हमेशा मेरे सहयोगी बनकर रहना : धर्मजीत सिंह
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू का ऐतिहासिक जन्मदिन मनाया तखतपुर वासियों ने
नगर वासियों को दी करोड़ों की सौगातें और नगर वास्तविक क्रांतिकारी विकास का मुन्ना साहू ने लिया संकल्प
बृजपाल सिंह हूरा..✍️
तखतपुर। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू मुन्ना राजा का जन्मदिन बड़े ही उत्साह उल्लास और जोश भरे वातावरण में मनाया गया। तखतपुर नगर इतिहास में आज का पूरा दिन कृष्ण कुमार साहू के नाम रहा.. जहां उन्होंने नगर वासियों को विभिन्न सौगातें दी और तखतपुर नगर के लिए भी अच्छे से अच्छा कर सके इसके लिए हर छोटे बड़े से आशीर्वाद भी मांगा।
क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह जी आज कृष्ण कुमार साहू को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद देने उनके निवास पहुंचे। जहां उनके साथ उन्होंने केक काटकर कृष्ण कुमार साहू मुन्ना राजा को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपना अमूल्य आशीर्वाद देकर कहा कि तखतपुर नगर को विकास की दौड़ में आगे रखने के लिए आप मेरे सहयोगी बनकर हमेशा चलते रहें यही मैं कामना करता हूं…
6 जून के सुबह की पहली किरण तखतपुर नगर के लिए कृष्ण कुमार साहू के नाम पर निकली.. जहां उन्होंने मां परमेश्वरी दीवान तालाब उद्यान में सुबह की सैर करने वाले अपने हर छोटे-बड़े साथियों के साथ जन्मदिन की शुरुआत करते हुए वहां केक काटा और उनके साथ सुबह के चाय नाश्ते का लुत्फ उठाया.. यहां वृक्षारोपण किया गया..
सुबह में ही वह अपने परिवार शुभचिंतकों साथियों के साथ मां महामाया मंदिर हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और तखतपुर नगर खुशहाली की मन्नत मांगी..
नगर पालिका कार्यालय में नगर वासियों और पार्षद दल द्वारा उनके ऐतिहासिक जन्मदिन मनाया गया..
नगर पालिका स्वच्छता दीदियों को गणेश वितरण कर उनके तखतपुर नगर के प्रति सेवा सहयोग की सराहना की गई… नगर पालिका परिषद में वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा की जवाबदारी ली गई..
नगर स्वच्छता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमरिका कृष्ण कुमार साहू की अध्यक्ष निधि से मंगाए गए डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया गया और नगर वासियों से अपील की गई कि शहर को साफ सुथरा सुरक्षित स्वच्छ रखने के लिए डस्टबिन का सही इस्तेमाल करें..
तखतपुर नगर के बहुत ही प्रतिष्ठित और पुराने बासिंदे श्री मदन गोपाल शिवहरे जी द्वारा कृष्ण कुमार साहू के जन्मदिन का आज केक अपने निवास में काटकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया..
वार्ड क्रमांक 7 में पेयजल संकट को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमती अमरिका कृष्ण कुमार साहू द्वारा अपनी निधि से मां महामाया चौक में बोर खनन कराकर आज इसका शुभारंभ करते हुए नगर वासियों को पेयजल की दिशा में एक बड़ी सौगात दी..
पूर्ववर्ती सरकार के दौर से प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के रोके गए राशि लगभग एक करोड़ को आज जारी कर प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को सौगात दी गई…
अधिवक्ता संघ द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू का जन्मदिन अधिवक्ता भवन में मनाया गया जहां के काटकर मिष्ठान का वितरण किया गया..
व्यापारी महासंघ ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू का जन्मदिन पुराना बस स्टैंड चौक में बनाया और कहा कि व्यापारियों के प्रति जिस तरह की आप सहयोग की भावना रखते हैं व्यापारी गण भी नगर की नई सरकार के हर अभियान और नगर हित कार्य में सहयोग मदद समर्थन प्रदान करेगा..
महाराणा प्रताप चौक फव्वारा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू द्वारा किया गया..
वार्ड क्रमांक 5 के युवा उत्साहियों द्वारा कृष्ण कुमार साहू के जन्मदिन का केक काटा गया और हमेशा सहयोग देने की बात कही.. इसी तरह नगर के विभिन्न क्षेत्र में भी मुन्ना राजा के जन्मदिन का आज के काटकर जन्मदिन मनाया गया…
रात्रि में संकेत सैमुअल शिप्रा सैमुअल परिवार द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू के जन्मदिन का केक उनके घर के लॉन में काटा गया और कृष्ण कुमार साहू के साथ आए लगभग 200 लोगों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था भी रही..
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष राकेश मंदानी के द्वारा कृष्ण कुमार साहू जी के जन्मदिन का केक काटकर उन्हें बधाइयां दी गई….
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि आज उनके ऐतिहासिक जन्मदिन तखतपुर नगर वासियों द्वारा मनाया गया है.. जिससे वह भाव विभोर होकर नगर के हर छोटे बड़े के प्रति नत मस्तक होकर उनके एहसानमंद है और आज से मैं यह प्रण लेता हूं कि तखतपुर नगर के हित सुरक्षा समृद्धि के लिए हर कदम मेरा प्रयास रहेगा…
अब देखना यह है कि नगर वासियों द्वारा मिले प्रेम उत्साह स्नेह आशीर्वाद से लबरेज होकर ऊर्जावान कृष्ण कुमार साहू मुन्ना राजा जी तखतपुर नगर हित और विकास के लिए कितनी ज्यादा एनर्जी के साथ कार्य करते हैं….
तब तक के लिए नारायण नारायण…😊