गीत के यह बोल इन दोनों युगल दंपति पर इतनी सटीक उतरती है मानो दोनों ही इस गीत को एक दूसरे के लिए गा रहे हैं… जी हां हम बात कर रहे हैं आज तखतपुर के बहुत ही आदर्श और सबसे सफल युगल दंपति स. जगजीत सिंह मक्कड़ जी एवं सुरेंद्र कौर मक्कड़ जी की जिन्होंने 14 अक्टूबर 1970 को विवाह के वचनों को निभाने की रस्मों और कसमो का पालन करते हुए आज जीवन के खूबसूरत 53 वर्ष सफल वैवाहिक जीवन के रूप में एक दूसरे का हाथ थामे पूर्ण कर लिए हैं…
जीवन के हर दौर में चाहे वह जमाना राज कपूर नरगिस दत्त का रहा हो या देवानंद सुरैया का… चाहे जमाना राजेश खन्ना और मुमताज का रहा हो या अमिताभ बच्चन और रेखा का… दौर धर्मेंद्र हेमा का हो या जितेंद्र श्रीदेवी का.. चलन अनिल कपूर माधुरी दीक्षित का चला हो या शाहरुख खान और काजोल का…. दौर ऋषि नीतू, गोविंदा करिश्मा का रहा हो या मिथुन रंजीता का… रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का रहा हो या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हर दौर में यह युगल दंपति अपने रंग में हमेशा हिट और फिट नजर आए…
पारिवारिक जीवन में इनके घर आंगन में तीन बेटियों और दो बेटों का एक सुंदर परिवार बना जो आज अपने-अपने क्षेत्र में बहुत ही खुशहाल और सफल जीवन का आनंद ले रहे हैं.. सही मायनों में यह उनकी एक अच्छे संस्कार का प्रतिफल ही है कि इन्हे आज अपने हर बच्चों और उनके बच्चों पर भी गर्व की सुखद अनुभूति होती होगी..
राजनीति के क्षेत्र में सबसे पहली सफलता इस परिवार को 1994 में तब मिली जब श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ वार्ड क्रमांक 7 से पार्षद का चुनाव जीती उसके बाद इस परिवार में कभी राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1998 में जगजीत सिंह मक्कड़ स्वयं विधायक बन गए। 1999, 2004 और 2014 में श्रीमती सुरेंद्र कौर मक्कड़ तखतपुर नगर पालिका का जनरल इलेक्शन प्रत्यक्ष मतदाताओं के द्वारा सीधे जीतकर अपनी लोकप्रियता काबिलियत और प्रतिभा का लोहा बनवाया… मक्कड़ दंपति ने साथ-साथ मिलकर तखतपुर में विकास के जो आयाम और कीर्तिमान स्थापित किया वह आज भी इतिहास के पन्ने और वर्तमान की धरातल पर सुनहरे दौर की याद दिलाते रहते हैं..
आज इनके विवाह की 53वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए हम इनके स्वस्थ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फिलहाल तो यही कहेंगे कि
नारायण नारायण….😊